ये जहाँ बारगह-ए-रित्ल-ए-गिराँ है साक़ी

ये जहाँ बारगह-ए-रित्ल-ए-गिराँ है साक़ी

इक जहन्नम मिरे सीने में तपाँ है साक़ी

जिस ने बर्बाद किया माइल-ए-फ़रियाद किया

वो मोहब्बत अभी इस दिल में जवाँ है साक़ी

एक दिन आदम ओ हव्वा भी किए थे पैदा

वो उख़ुव्वत तिरी महफ़िल में कहाँ है साक़ी

हर चमन दामन-ए-गुल-रंग है ख़ून-ए-दिल से

हर तरफ़ शेवन-ओ-फ़रियाद-ओ-फ़ुग़ाँ है साक़ी

माह ओ अंजुम मिरे अश्कों से गुहर-ताब हुए

कहकशाँ नूर की एक जू-ए-रवाँ है साक़ी

हुस्न ही हुस्न है जिस सम्त भी उठती है नज़र

कितना पुर-कैफ़ ये मंज़र ये समाँ है साक़ी

ज़मज़मा साज़ का पायल की छनाके की तरह

बेहतर-अज़-शोरिश-ए-नाक़ूस-ओ-अज़ाँ है साक़ी

मेरे हर लफ़्ज़ में बेताब मिरा शोर-ए-दरूँ

मेरी हर साँस मोहब्बत का धुआँ है साक़ी

(909) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Ye Jahan Bargah-e-ritl-giran Hai Saqi In Hindi By Famous Poet Asrar-ul-Haq Majaz. Ye Jahan Bargah-e-ritl-giran Hai Saqi is written by Asrar-ul-Haq Majaz. Complete Poem Ye Jahan Bargah-e-ritl-giran Hai Saqi in Hindi by Asrar-ul-Haq Majaz. Download free Ye Jahan Bargah-e-ritl-giran Hai Saqi Poem for Youth in PDF. Ye Jahan Bargah-e-ritl-giran Hai Saqi is a Poem on Inspiration for young students. Share Ye Jahan Bargah-e-ritl-giran Hai Saqi with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.