लहू ने क्या तिरे ख़ंजर को दिलकशी दी है

लहू ने क्या तिरे ख़ंजर को दिलकशी दी है

कि हम ने ज़ख़्म भी खाए हैं दाद भी दी है

लिबास छीन लिया है बरहनगी दी है

मगर मज़ाक़ तो देखो कि आँख भी दी है

हमारी बात पे किस को यक़ीन आएगा

ख़िज़ाँ में हम ने बशारत बहार की दी है

धरा ही क्या था तिरे शहर-ए-बे-ज़मीर के पास

मिरे शुऊ'र ने ख़ैरात-ए-आगही दी है

हयात तुझ को ख़ुदा और सर-बुलंद करे

तिरी बक़ा के लिए हम ने ज़िंदगी दी है

कहाँ थी पहले ये बाज़ार-ए-संग की रौनक़

सर-ए-शिकस्ता ने कैसी हमाहमी दी है

चराग़ हूँ मिरी किरनों का क़र्ज़ है सब पर

ब-क़द्र-ए-ज़र्फ़ नज़र सब को रौशनी दी है

चली न फिर किसी मज़लूम के गले पे छुरी

हमारी मौत ने कितनों को ज़िंदगी दी है

तिरे निसाब में दाख़िल थी आस्ताँ-बोसी

मिरे ज़मीर ने ता'लीम-ए-सरकशी दी है

कटेगी उम्र सफ़र जादा-ए-आफ़रीनी में

तिरी तलाश ने तौफ़ीक़-ए-गुमरही दी है

हज़ार दीदा-तसव्वुर हज़ार रंग-ए-नज़र

हवस ने हुस्न को बिसयार चेहरगी दी है

(1043) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Lahu Ne Kya Tere KHanjar Ko Dilkashi Di Hai In Hindi By Famous Poet Ezaz Afzal. Lahu Ne Kya Tere KHanjar Ko Dilkashi Di Hai is written by Ezaz Afzal. Complete Poem Lahu Ne Kya Tere KHanjar Ko Dilkashi Di Hai in Hindi by Ezaz Afzal. Download free Lahu Ne Kya Tere KHanjar Ko Dilkashi Di Hai Poem for Youth in PDF. Lahu Ne Kya Tere KHanjar Ko Dilkashi Di Hai is a Poem on Inspiration for young students. Share Lahu Ne Kya Tere KHanjar Ko Dilkashi Di Hai with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.