इश्क़-ए-जान-ए-जहाँ नसीब हुआ

इश्क़-ए-जान-ए-जहाँ नसीब हुआ

इक ज़माना मिरा रक़ीब हुआ

मर गए हम मसीह के दम में

ये भी इक वाक़िआ' अजीब हुआ

उन से कह दो कि आप पर आशिक़

बेकस-ओ-बे-वतन ग़रीब हुआ

न सुने नाले क्या किसी गुल ने

तुझ को क्या रंज अंदलीब हुआ

पास आदाब-ए-हुस्न-ए-यार रहा

इश्क़ मेरे लिए अदीब हुआ

जब नकीरैन ने सवाल किए

या-अली कह के मैं मुजीब हुआ

मेरा सर होगा और उन के पाँव

यावर अपना अगर नसीब हुआ

जब हुआ क़ब्र में सवाल ऐ 'मेहर'

या-अली कह के मैं मुजीब हुआ

(803) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Ishq-e-jaan-e-jahan Nasib Hua In Hindi By Famous Poet Hatim Ali Mehr. Ishq-e-jaan-e-jahan Nasib Hua is written by Hatim Ali Mehr. Complete Poem Ishq-e-jaan-e-jahan Nasib Hua in Hindi by Hatim Ali Mehr. Download free Ishq-e-jaan-e-jahan Nasib Hua Poem for Youth in PDF. Ishq-e-jaan-e-jahan Nasib Hua is a Poem on Inspiration for young students. Share Ishq-e-jaan-e-jahan Nasib Hua with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.