फिर आस-पास से दिल हो चला है मेरा उदास

फिर आस-पास से दिल हो चला है मेरा उदास

फिर एक जाम कि बरजा हों जिस से होश हवास

हज़ार रंग सही पर नहीं ज़रा बू-बास

हवा-ए-सहन-ए-चमन हम को आए कैसे रास

सितारे अब भी चमकते हैं आसमाँ पे मगर

नहीं हैं शोमी-ए-क़िस्मत से हम सितारा-शनास

खिले हैं फूल हज़ारों चमन के दामन पर

नवा-गरान-ए-चमन को मगर नहीं एहसास

दिल-ओ-जिगर में मुरव्वत से पड़ गए नासूर

हमें नहीं है मगर उस के फल से फिर भी यास

घिरे हुए हैं अगर बर्क़-ओ-बाद-ओ-बाराँ में

तो क्या हुआ कि किनारे की है अभी तक आस

जुनूँ को अपने छुपाएँ तो किस तरह यारो

कि तार तार है इस शग़्ल-ए-पाक का अक्कास

जो बेवफ़ाई-ए-गुल से शिकस्ता-ख़ातिर हो

उसे बताओ कि है बा-वफ़ा-तर उस से घास

मैं इस शराब-ए-मोहब्बत से तंग हूँ 'अर्शी'

कि जितना पीजिए बढ़ती है और उतनी प्यास

(791) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Phir Aas-pas Se Dil Ho Chala Hai Mera Udas In Hindi By Famous Poet Imtiyaz Ali Arshi. Phir Aas-pas Se Dil Ho Chala Hai Mera Udas is written by Imtiyaz Ali Arshi. Complete Poem Phir Aas-pas Se Dil Ho Chala Hai Mera Udas in Hindi by Imtiyaz Ali Arshi. Download free Phir Aas-pas Se Dil Ho Chala Hai Mera Udas Poem for Youth in PDF. Phir Aas-pas Se Dil Ho Chala Hai Mera Udas is a Poem on Inspiration for young students. Share Phir Aas-pas Se Dil Ho Chala Hai Mera Udas with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.