सलीम शाहिद कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का सलीम शाहिद

सलीम शाहिद कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का सलीम शाहिद
नामसलीम शाहिद
अंग्रेज़ी नामSaleem Shahid

हर लहज़ा उस के पाँव की आहट पे कान रख

हर बज़्म क्यूँ नुमाइश-ए-ज़ख़्म-ए-हुनर बने

ज़ुल्मत है तो फिर शो'ला-ए-शब-गीर निकालो

ज़मीं को सज्दा किया ख़ूँ से बा-वज़ू हो कर

ये फ़ैसला भी मिरे दस्त-ए-बा-कमाल में था

वो ख़ूँ बहा कि शहर का सदक़ा उतर गया

उस को मिल कर देख शायद वो तिरा आईना हो

तर्ज़-ए-इज़हार में कोई तो नया-पन होता

सूरज ज़मीं की कोख से बाहर भी आएगा

सुब्ह-ए-सफ़र का राज़ किसी पर यहाँ न खोल

सब थकन आँख में सिमट जाए

रौशन सुकूत सब उसी शो'ला-बयाँ से है

रास्ता चाहिए दरिया की फ़रावानी को

क़ाइल करूँ किस बात से मैं तुझ को सितमगर

फिर कोई महशर उठाने मेरी तन्हाई में आ

मुर्दा रगों में ख़ून की गर्मी कहाँ से आई

मिरी थकन मिरे क़स्द-ए-सफ़र से ज़ाहिर है

मेरे एहसास की रग रग में समाने वाले

मौसम का ज़हर दाग़ बने क्यूँ लिबास पर

मत पूछ कि इस पैकर-ए-ख़ुश-रंग में क्या है

मत पूछ हर्फ़-ए-दर्द की तफ़्सीर कुछ भी हो

मंज़र मिरी आँखों में रहे दश्त-ए-सफ़र के

मैं वो आँसू कि जो माला में पिरोया जाए

क्या मेरा इख़्तियार ज़मान-ओ-मकान पर

ख़्वाहिश को अपने दर्द के अंदर समेट ले

खुलती है गुफ़्तुगू से गिरह पेच-ओ-ताब की

जुरअत-ए-इज़हार का उक़्दा यहाँ कैसे खुले

इन दर-ओ-दीवार की आँखों से पट्टी खोल कर

हूँ मैं भी वही मेरा मुक़ाबिल भी वही है

हर्फ़-ए-बे-मतलब की मैं ने किस क़दर तफ़्सीर की

Saleem Shahid Poetry in Hindi - Read Best Poetry, Ghazals & Nazams by Saleem Shahid including Sad Shayari, Hope Poetry, Inspirational Poetry, Sher SMS & Sufi Shayari in Hindi written by great Sufi Poet Saleem Shahid. Free Download all kind of Saleem Shahid Poetry in PDF. Best of Saleem Shahid Poetry in Hindi. Saleem Shahid Ghazals and Inspirational Nazams for Students.