नूर-जहाँ का मज़ार

दिन को भी यहाँ शब की सियाही का समाँ है

कहते हैं ये आराम-गह-ए-नूर-जहाँ है

मुद्दत हुई वो शम्अ तह-ए-ख़ाक निहाँ है

उठता मगर अब तक सर-ए-मरक़द से धुआँ है

जल्वों से अयाँ जिन के हुआ तूर का आलम

तुर्बत पे है उन के शब-ए-दैजूर का आलम

ऐ हुस्न-ए-जहाँ-सोज़ कहाँ हैं वो शरारे

किस बाग़ के गुल हो गए किस अर्श के तारे

क्या बन गए अब किर्मक-ए-शब-ताब वो सारे

हर शाम चमकते हैं जो रावी के किनारे

या हो गए वो दाग़ जहाँगीर के दिल के

क़ाबिल ही तो थे आशिक़-ए-दिल-गीर के दिल के!

तुझ सी मलिका के लिए बारा-दरी है

ग़ालीचा सर-ए-फ़र्श है कोई न दरी है

क्या आलम-ए-बेचारगी ऐ ताज-वरी है

दिन को यहीं बिसराम यहीं शब-बसरी है

ऐसी किसी जोगन की भी कुटिया नहीं होती

होती हो मगर यूँ सर-ए-सहरा नहीं होती

तावीज़-ए-लहद है ज़बर ओ ज़ेर ये अंधेर

ये दौर-ए-ज़माना के उलट फेर ये अंधेर

आँगन में पड़े गर्द के हैं ढेर ये अंधेर

ऐ गर्दिश-ए-अय्याम ये अंधेर! ये अंधेर

माह-ए-फ़लक-ए-हुस्न को ये बुर्ज मिला है

ऐ चर्ख़ तिरे हुस्न-ए-नवाज़िश का गिला है

हसरत है टपकती दर-ओ-दीवार से क्या क्या

होता है असर दिल पे इन आसार से क्या क्या

नाले हैं निकलते दिल-अफ़गार से क्या क्या

उठते हैं शरर आह शरबार से क्या

ये आलम-ए-तन्हाई ये दरिया का किनारा

है तुझ सी हसीना के लिए हू का नज़ारा

चौ-पाए जो घबराते हैं गर्मी से तो अक्सर

आराम लिया करते हैं इस रौज़े में आ कर

और शाम को बालाई सियह ख़ानों से शप्पर

उड़ उड़ के लगाते हैं दर-ओ-बाम के चक्कर

मामूर है यूँ महफ़िल-ए-जानाँ न किसी की

आबाद रहे गोर-ए-ग़रीबाँ न किसी की

आरास्ता जिन के लिए गुलज़ार ओ चमन थे

जो नाज़ुकी में दाग़ दह-ए-बर्ग-ए-समन थे

जो गुल-रुख़ ओ गुल-पैरहन ओ ग़ुंचा-दहन थे

शादाब गुल-ए-तर से कहीं जिन के बदन थे

पज़मुर्दा वो गुल दब के हुए ख़ाक के नीचे

ख़्वाबीदा हैं ख़ार-ओ-ख़स-ओ-ख़ाशाक के नीचे

रहने के लिए दीदा ओ दिल जिन के मकाँ थे

जो पैकर-ए-हस्ती के लिए रूह-ए-रवाँ थे

महबूब-ए-दिल-ख़ल्क़ थे जाँ-बख़्श-ए-जहाँ थे

थे यूसुफ़-ए-सानी कि मसीहा-ए-ज़माँ थे

जो कुछ थे कभी थे मगर अब कुछ भी नहीं हैं

टूटे हुए पिंजर से पड़े ज़ेर-ए-ज़मीं हैं

दुनिया का ये अंजाम है देख ऐ दिल-ए-नादाँ

हाँ भूल न जाए तुझे ये मदफ़न-ए-वीराँ

बाक़ी हैं न वो बाग़ न वो क़स्र न ऐवाँ

आराम के अस्बाब न वो ऐश के सामाँ

टूटा हुआ इक साहिल-ए-रावी पे मकाँ है

दिन को भी जहाँ शब की सियाही का समाँ है

(795) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

In Hindi By Famous Poet Tilok Chand Mahroom. is written by Tilok Chand Mahroom. Complete Poem in Hindi by Tilok Chand Mahroom. Download free  Poem for Youth in PDF.  is a Poem on Inspiration for young students. Share  with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.