हर लहज़ा मिरी ज़ीस्त मुझे बार-ए-गराँ है

हर लहज़ा मिरी ज़ीस्त मुझे बार-ए-गराँ है

वो मेरा लहू है कि मिरा दुश्मन-ए-जाँ है

इस दौर में जीने की सज़ा काट रहा हूँ

हर साँस की रफ़्तार में एहसास-ए-ज़ियाँ है

उड़ जाते हैं शाख़ों से सहर होते ही ताइर

बस रैन-बसेरा है यहाँ जो भी मकाँ है

दोनों ही जुनूँ-ख़ेज़ी के तूफ़ाँ में गिरफ़्तार

तहज़ीब-ए-इबादत न यहाँ है न वहाँ है

रिश्ते सभी ज़ंजीर-ए-ज़रूरत से जुड़े थे

अब कौन ये पूछे कि 'तक़ी' है तो कहाँ है

(931) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Har Lahza Meri Zist Mujhe Bar-e-garan Hai In Hindi By Famous Poet Yusuf Taqi. Har Lahza Meri Zist Mujhe Bar-e-garan Hai is written by Yusuf Taqi. Complete Poem Har Lahza Meri Zist Mujhe Bar-e-garan Hai in Hindi by Yusuf Taqi. Download free Har Lahza Meri Zist Mujhe Bar-e-garan Hai Poem for Youth in PDF. Har Lahza Meri Zist Mujhe Bar-e-garan Hai is a Poem on Inspiration for young students. Share Har Lahza Meri Zist Mujhe Bar-e-garan Hai with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.