तिरा ख़याल फ़रोज़ाँ है देखिए क्या हो
तिरा ख़याल फ़रोज़ाँ है देखिए क्या हो
ख़मोश गर्दिश-ए-दौराँ है देखिए क्या हो
न जाने कितने सितारे ये कहते डूब गए
सहर का रंग परेशाँ है देखिए क्या हो
कली उदास चमन सोगवार गुल ख़ामोश
ये इंतिज़ार-ए-बहाराँ है देखिए क्या हो
अजीब बात है इन तीरगी की राहों में
नफ़स नफ़स में चराग़ाँ है देखिए क्या हो
भड़क रहा है अभी तक चराग़ आख़िर-ए-शब
उसे भी सुब्ह का अरमाँ है देखिए क्या हो
(1222) Peoples Rate This