ज़ुल्म तो ये है कि शाकी मिरे किरदार का है

ज़ुल्म तो ये है कि शाकी मिरे किरदार का है

ये घना शहर कि जंगल दर-ओ-दीवार का है

रंग फिर आज दिगर बर्ग-ए-दिल-ए-ज़ार का है

शाइबा मुझ को हवा पर तिरी रफ़्तार का है

उस पे तोहमत न धरे मेरे जुनूँ की कोई

मुझ पे तो साया मिरे अपने ही असरार का है

सिर्फ़ ये कहना बहुत है कि वो चुप-चाप सा था

उस को अंदाज़ा मरे शेवा-ए-गुफ़्तार का है

किस ने किस हाल में छोड़ा था वफ़ा का दामन

मसअला ये तो मिरी जाँ बड़ी तकरार का है

रात भर नींद न आने का गिला किस से करूँ

इस में भी हाथ मिरे ताला'-ए-बेदार का है

दर्द की धूप से बचने के तरद्दुद में खुला

सिलसिला ता-बा-उफ़ुक़ ख़ौफ़ के अश्जार का है

रात-दिन खोज में दरिया की सदा रहती है

आदमी कोई तिरे गाँव में उस पार का है

हर घड़ी मोहतसिब-ए-शहर हो मौजूद जहाँ

काम इस बज़्म में क्या मुझ से गुनहगार का है

झूलना दार पे इस अहद में आसाँ है मगर

मरहला सख़्त बहुत जुरअत-ए-इज़हार का है

ज़िंदगी साअत-ए-मौजूद के क़दमों में झुकाओ

फ़ैसला आज यही वक़्त के दरबार का है

किस नए ग़म से चराग़ाँ है नज़र महफ़िल-ए-जाँ

रंग कुछ और ही अब के तिरे अशआ'र का है

(1467) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Zulm To Ye Hai Ki Shaki Mere Kirdar Ka Hai In Hindi By Famous Poet Zuhoor Nazar. Zulm To Ye Hai Ki Shaki Mere Kirdar Ka Hai is written by Zuhoor Nazar. Complete Poem Zulm To Ye Hai Ki Shaki Mere Kirdar Ka Hai in Hindi by Zuhoor Nazar. Download free Zulm To Ye Hai Ki Shaki Mere Kirdar Ka Hai Poem for Youth in PDF. Zulm To Ye Hai Ki Shaki Mere Kirdar Ka Hai is a Poem on Inspiration for young students. Share Zulm To Ye Hai Ki Shaki Mere Kirdar Ka Hai with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.