सुब्ह क़यामत आएगी कोई न कह सका कि यूँ

सुब्ह क़यामत आएगी कोई न कह सका कि यूँ

आए वो दर से ना-गहाँ खोले हुए क़बा कि यूँ

गौहर-ए-नाब-सूदा को ज़ुल्फ़ में मत दिखा कि यूँ

मेरी कमंद-ए-शौक़ में रात के वक़्त आ कि यूँ

क्यूँ कि झुके नसीम से सोचे थी नर्गिस-ए-चमन

देख के चश्म-ए-नाज़ को आने लगी हया कि यूँ

चाहते थे शुहूद में ग़ैब का रंग देखना

मेरी ज़ि-ख़्वेश-ए-रफ़्तगी बन गई रहनुमा कि यूँ

सहव थी वज़-ए-ख़ासतन बिस्तर-ए-ऐश-ए-वस्ल से

देख के उन की शोख़ियाँ फ़ित्ना हुआ बपा कि यूँ

दीदा-ए-अहल-ए-इश्क़ है नूर-ए-निगाह से तही

आए वो फ़र्श-ए-नाज़ पर छोड़ के कफ़्श-ए-पा कि यूँ

मैं ने कहा कनार-ए-नाज़ चाहिए इस ग़मीं से पुर

सुन के रक़ीब-ए-ज़िश्त को पास बिठा लिया कि यूँ

शो'ला-ए-रश्क-ए-ग़ैर से जल के उठाना जाए था

दूर चराग़-ए-बज़्म ने उठ के बता दिया कि यूँ

ख़ून-ए-शहीद-ए-इश्क़ वो कहते थे फ़ाश कैसे हो

रंग-ए-गुल-एज़ार से सुर्ख़ हुई हवा कि यूँ

उस कफ़-ए-पा के बोसे की कब मुझे राह याद थी

बदरक़ा-ए-तलब हुई जुरअत-ए-संग-ए-पा कि यूँ

रिज़्क़ नहीं है बिन तलाश कहती थी तंगी-ए-म'आश

गर्दिश-ए-संग-ए-आसिया देने लगी सदा कि यूँ

उस के ख़िराम-ए-शौक़ से पिस गई ख़ल्क़ किस रविश

मिट गई बाद-ए-तुंद से सूरत-ए-नक़्श-ए-पा कि यूँ

सई-ए-तरीक़-ए-शौक़ से फ़ित्ने को आगही नहीं

उस की जिलौ में दौड़े से साया बरहना-पा कि यूँ

शब को नुमू-ए-रंग से ख़ंदा-ए-गुल का ज़िक्र था

नश्व-ओ-नुमा-ए-हुस्न से टुकड़े हुई क़बा कि यूँ

नर्गिस-ए-महविशाँ से पूछ गर्दिश-ए-आसमाँ से पूछ

सुर्मा हुए वफ़ा-सरिश्त क्या कहें ऐ ख़ुदा कि यूँ

साना-ए-गुलशन-ए-इरम मैं ने कहा कि हाए हाए

दर पे उस अंजुमन से दूर क़त्ल मुझे किया कि यूँ

मैं ने कहा नसीम से चटके है ग़ुंचा किस तरह

कुंज-ए-दहान-ए-तंग से बोसे ने दी सदा कि यूँ

रेख़्ता रश्क-ए-फ़ारसी उस से न हो सका बयाँ

महफ़िल-ए-उर्स-ए-'मीर' में शे'र मिरे सुना कि यूँ

(817) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Subh Qayamat Aaegi Koi Na Kah Saka Ki Yun In Hindi By Famous Poet Bayan Meeruti. Subh Qayamat Aaegi Koi Na Kah Saka Ki Yun is written by Bayan Meeruti. Complete Poem Subh Qayamat Aaegi Koi Na Kah Saka Ki Yun in Hindi by Bayan Meeruti. Download free Subh Qayamat Aaegi Koi Na Kah Saka Ki Yun Poem for Youth in PDF. Subh Qayamat Aaegi Koi Na Kah Saka Ki Yun is a Poem on Inspiration for young students. Share Subh Qayamat Aaegi Koi Na Kah Saka Ki Yun with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.