ख़ंजर तलाश करता है

बशर रुमूज़-ए-मुक़द्दर तलाश करता है

क़ज़ा-ओ-क़द्र का मेहवर तलाश करता है

फ़क़ीह-ए-शहर सनम-ख़ाना-ए-सियासत में

सिरात-ए-दीन का रहबर तलाश करता है

ख़ुदा को छोड़ के जम्हूर का हवस-पेशा

सुकून-ए-क़ल्ब फ़लक पर तलाश करता है

मज़ाक़-ए-अद्ल से बेगाना है मगर इंसान

फ़साद-ख़ाना में यावर तलाश करता है

पए नजात वतन में ब-फैज़-ए-आज़ादी

शरीफ़ आदमी ख़ंजर तलाश करता है

फ़ज़ा-ए-दहर में तख़रीब का अलम-बरदार

हयात-साज़ पयम्बर तलाश करता है

तराशता है बराहीम-ए-अस्र सद-असनाम

चराग़-ए-तूर पर आज़र तलाश करता है

बरहना ज़ुल्मत-ए-तहज़ीब में तन-ए-मरयम

मसीह-ए-वक़्त की चादर तलाश करता है

सनम-कदे में तफ़ल्सुफ़ के तीरा-दिल वाइ'ज़

उवैस-ओ-ख़ालिद-ओ-बू-ज़र तलाश करता है

इलाज ख़ातिर-ए-मिल्लत का पासबान-ए-हरम

लईन-ए-वक़्त के दर पर तलाश करता है

ख़ुलूस-ए-दीन को बा'द-अज़-ख़राबी-ए-बिसयार

ज़माना आज मुकर्रर तलाश करता है

तन-ए-शुयूख़ ब-ज़ाहिर गलीम-पोश सही

ज़मीर शाहिद-ओ-साग़र तलाश करता है

दुआ असीरी की करता है साहब-ए-क़ुरआँ

मफ़र ग़ुलामी से काफ़र तलाश करता है

मज़ाक़-ए-फ़क़्र है रहमत असर ज़माने में

अज़ाब-ए-कुंज़ तवंगर तलाश करता है

जहान-ए-शोर में पैहम यज़ीद का लश्कर

हुसैन-ए-अस्र को घर घर तलाश करता है

सँवर तो सकती है मिल्लत की नासेहा तक़दीर

लहू ज़माने का तेवर तलाश करता है

मियान-ए-बहर सदफ़ में गुहर तो है लेकिन

ख़तर-पसंद शनावर तलाश करता है

ज़माना बत्न-ए-जहन्नम में एक मुद्दत से

निशात-ओ-कैफ़ बराबर तलाश करता है

गुनाहगार है 'बेबाक' बे-नवा लेकिन

नबी का गुम्बद-ए-अख़ज़र तलाश करता है

(1266) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

KHanjar Talash Karta Hai In Hindi By Famous Poet Bebak Bhojpuri. KHanjar Talash Karta Hai is written by Bebak Bhojpuri. Complete Poem KHanjar Talash Karta Hai in Hindi by Bebak Bhojpuri. Download free KHanjar Talash Karta Hai Poem for Youth in PDF. KHanjar Talash Karta Hai is a Poem on Inspiration for young students. Share KHanjar Talash Karta Hai with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.