इश्क़ की मंज़िल में अब तक रस्म मर जाने की है

इश्क़ की मंज़िल में अब तक रस्म मर जाने की है

हुस्न की महफ़िल में अब भी ख़ाक परवाने की है

आरज़ू-ए-शौक़ कैफ़-ए-मुस्तक़िल पाने की है

दिल की हर तख़रीब में ता'मीर वीराने की है

मेहर-ए-क़ब्ल-ए-शाम की रफ़्तार मस्ताने की है

मतला-ए-रंग-ए-शफ़क़ में शान मयख़ाने की है

शम-ए-महफ़िल भी नहीं और अहल-ए-महफ़िल भी नहीं

नाज़िश-ए-महफ़िल सहर तक ख़ाक परवाने की है

हो सकेगी किस तरह सर्फ़-ए-क़लम रूदाद-ए-दिल

अब भी ज़ेर-ए-ग़ौर सुर्ख़ी ग़म के अफ़्साने की है

क्या सुकून-ए-कैफ़ दे रंगीन माहौल-ए-क़फ़स

हर घड़ी पेश-ए-नज़र तस्वीर काशाने की है

चंद लम्हों को चले आना मिरे मरने के बा'द

क्या ज़रूरत जीते-जी तकलीफ़ फ़रमाने की है

और क्या होता ज़ियादा इस से एहसास-ए-वफ़ा

शम्अ' के दामन में कोई शर्त परवाने की है

बंदगी मशरूत हो सकती नहीं अहल-ए-नज़र

''इस में कोई शर्त का'बे की न बुत-ख़ाने की है

दास्तान-ए-आरज़ू है नग़्मा-ए-अहद-ए-शबाब

इस की सुर्ख़ी पर ज़रूरत ग़ौर फ़रमाने की है

मर्कज़-ए-अहल-ए-नज़र है 'ज़ेब' नैरंग-ए-ख़्याल

फिर कमी क्यूँ मंज़र-ए-फ़ितरत पे छा जाने की है

(1115) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Ishq Ki Manzil Mein Ab Tak Rasm Mar Jaane Ki Hai In Hindi By Famous Poet Zaib Bareilwi. Ishq Ki Manzil Mein Ab Tak Rasm Mar Jaane Ki Hai is written by Zaib Bareilwi. Complete Poem Ishq Ki Manzil Mein Ab Tak Rasm Mar Jaane Ki Hai in Hindi by Zaib Bareilwi. Download free Ishq Ki Manzil Mein Ab Tak Rasm Mar Jaane Ki Hai Poem for Youth in PDF. Ishq Ki Manzil Mein Ab Tak Rasm Mar Jaane Ki Hai is a Poem on Inspiration for young students. Share Ishq Ki Manzil Mein Ab Tak Rasm Mar Jaane Ki Hai with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.