जो तिरी महफ़िल से ज़ौक़-ए-ख़ाम ले कर आए हैं

जो तिरी महफ़िल से ज़ौक़-ए-ख़ाम ले कर आए हैं

अपने सर वो ख़ुद ही इक इल्ज़ाम ले कर आए हैं

ज़िंदगी के नर्म काँधों पर लिए फिरते हैं हम

ग़म का जो बार-ए-गिराँ इनआम ले कर आए हैं

वक़्त के नादाँ परिंदे ज़ोम-ए-दानाई के गिर्द

ख़ूब-सूरत ख़्वाहिशों के दाम ले कर आए हैं

एक मंज़र पर नज़र ठहरे तो ठहरे किस तरह

हम मिज़ाज-ए-गर्दिश-ए-अय्याम ले कर आए हैं

बे-ख़ुदी अच्छी थी अब तो आगही की शक्ल में

ग़म ही ग़म ना-वाक़िफ़-ए-अंजाम ले कर आए हैं

पत्थरों के रास्ते से अपने शीशे के क़दम

सई-ए-ला-हासिल का इक पैग़ाम ले कर आए हैं

बे-अमल लोगों से जब पूछो तो कहते हैं की 'शान'

हम अज़ल से क़िस्मत-ए-नाकाम ले कर आए हैं

(586) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

In Hindi By Famous Poet Syeda Shan-e-Meraj. is written by Syeda Shan-e-Meraj. Complete Poem in Hindi by Syeda Shan-e-Meraj. Download free  Poem for Youth in PDF.  is a Poem on Inspiration for young students. Share  with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.