इस क़दर महव-ए-तसव्वुर हूँ सितमगर तेरा

इस क़दर महव-ए-तसव्वुर हूँ सितमगर तेरा

मुझ को ग़ुर्बत में नज़र आने लगा घर तेरा

नश्शा-ए-मय की बुझी प्यास न कुछ भी अफ़सोस

नाम सुनते थे बड़ा चश्मा-ए-कौसर तेरा

अपने पामाली-ए-दिल का मुझे अफ़सोस नहीं

देख ज़ालिम न बिगड़ जाए कहीं घर तेरा

वो भी हैं लोग जो हम-बज़्म रहा करते थे

हम तो जीते हैं फ़क़त नाम ही ले कर तेरा

जल्वा-ए-तूर को कुछ उस की नज़र से भाँपा

जिस ने देखा है जमाल-ए-रुख़-ए-अनवर तेरा

ज़िंदगी उस की नसीब उस के हैं रातें उस की

जिस को हो जल्वा-ए-दीदार मयस्सर तेरा

हम ने कोशिश तो बहुत की थी उसे लाने की

ऐ 'फ़रोग़'-ए-जिगर-अफ़्गार मुक़द्दर तेरा

(793) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Is Qadar Mahw-e-tasawwur Hun Sitamgar Tera In Hindi By Famous Poet Farogh Haiderabdi. Is Qadar Mahw-e-tasawwur Hun Sitamgar Tera is written by Farogh Haiderabdi. Complete Poem Is Qadar Mahw-e-tasawwur Hun Sitamgar Tera in Hindi by Farogh Haiderabdi. Download free Is Qadar Mahw-e-tasawwur Hun Sitamgar Tera Poem for Youth in PDF. Is Qadar Mahw-e-tasawwur Hun Sitamgar Tera is a Poem on Inspiration for young students. Share Is Qadar Mahw-e-tasawwur Hun Sitamgar Tera with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.