कुछ काम तो आया दिल-ए-नाकाम हमारा

कुछ काम तो आया दिल-ए-नाकाम हमारा

टूटा है तो टूटा ही सही जाम हमारा

जितना इसे समझा किए बेगाना-ए-तासीर

इतना तो न था जज़्बा-ए-दिल ख़ाम हमारा

ये कौन मक़ाम आया क़दम उठते नहीं हैं

मंज़िल पे ठहरना तो न था काम हमारा

हम जैसे तड़पते हैं तड़पते रहे दिन रात

कुछ कर न सकी गर्दिश-ए-अय्याम हमारा

ये गर्दिश-ए-पैमाना है या गर्दिश-ए-तक़दीर

साक़ी किसी साग़र पे तो हो नाम हमारा

फूलों की हँसी बाइस-ए-तख़रीब-ए-चमन है

काँटों पे नहीं है कोई इल्ज़ाम हमारा

हम गर्दिश-ए-साग़र को निगाहों में लिए हैं

देखे कोई हुस्न-ए-तलब-ए-जाम हमारा

आग़ाज़-ए-मोहब्बत ही का एजाज़-ए-करम है

दिल हो गया बेगाना-ए-अंजाम हमारा

अंदाज़ तड़पने का जुदागाना है लेकिन

है कोई 'फ़िगार' और भी हमनाम हमारा

(797) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Kuchh Kaam To Aaya Dil-e-nakaam Hamara In Hindi By Famous Poet Figar Unnavi. Kuchh Kaam To Aaya Dil-e-nakaam Hamara is written by Figar Unnavi. Complete Poem Kuchh Kaam To Aaya Dil-e-nakaam Hamara in Hindi by Figar Unnavi. Download free Kuchh Kaam To Aaya Dil-e-nakaam Hamara Poem for Youth in PDF. Kuchh Kaam To Aaya Dil-e-nakaam Hamara is a Poem on Inspiration for young students. Share Kuchh Kaam To Aaya Dil-e-nakaam Hamara with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.