ग़ज़ब है देखने में अच्छी सूरत आ ही जाती है

ग़ज़ब है देखने में अच्छी सूरत आ ही जाती है

नहीं रोके से दिल रुकता तबीअ'त आ ही जाती है

भरा है दिल हमारा दोस्तों की बेवफ़ाई से

कहाँ तक ज़ब्त बातों में शिकायत आ ही जाती है

पड़ेगा तेरे जी में शक न सुन ग़म्माज़ की बातें

हज़ार आईना हो दिल पर कुदूरत आ ही जाती है

ये क्या मा'लूम था ये इश्क़ सौदाई बनाएगा

कहीं टलती है आने वाली आफ़त आ ही जाती है

तिलाई रंग पर क्यूँ कर न उन लोगों को ग़र्रा हो

ये ज़र वो चेहरा है ख़ातिर में नख़वत आ ही जाती है

जुनून-ए-इश्क़ में हर चंद कुछ ग़ैरत नहीं लेकिन

जो कोई तान करता है हमीयत आ ही जाती है

अजब रूदाद है अपनी बयाँ करते हैं हम जिस से

निकल आते हैं आँसू उस को रिक़्क़त आ ही जाती है

निकल जाए न क्यूँ कर शहर से मजनूँ बयाबाँ को

बशर को अपनी उर्यानी से ग़ैरत आ ही जाती है

हँसी अच्छी नहीं देखो तमीज़ इस में नहीं रहती

कि मुँह लग चलने में बोसे की नौबत आ ही जाती है

लचकते ही कमर ज़ुल्फ़-ए-रसा की झोंक लेने से

असर मा'शूक़-पन का है नज़ाकत आ ही जाती है

बहुत अपने को शाइस्ता वो ग़ैरों में बनाते हैं

तबीअ'त में जो गर्मी है शरारत आ ही जाती है

कहाँ तक नेक सोहबत का असर होगा न इंसाँ को

मिले ताँबा जो सोने से तो रंगत आ ही जाती है

ख़ुदा सूरत न दिखलाए मुझे आतिश-इज़ारों की

हज़ार उन से है दिल ठंडा हरारत आ ही जाती है

दुआ-ए-मग़्फ़िरत जब माँगते हैं उस से रो रो कर

बराबर जोश में ख़ालिक़ की रहमत आ ही जाती है

कोई महबूब उस की जान का साइल जो होता है

झुका लेता है 'बहर' आँखें मुरव्वत आ ही जाती है

(882) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Ghazab Hai Dekhne Mein Achchhi Surat Aa Hi Jati Hai In Hindi By Famous Poet Imdad Ali Bahr. Ghazab Hai Dekhne Mein Achchhi Surat Aa Hi Jati Hai is written by Imdad Ali Bahr. Complete Poem Ghazab Hai Dekhne Mein Achchhi Surat Aa Hi Jati Hai in Hindi by Imdad Ali Bahr. Download free Ghazab Hai Dekhne Mein Achchhi Surat Aa Hi Jati Hai Poem for Youth in PDF. Ghazab Hai Dekhne Mein Achchhi Surat Aa Hi Jati Hai is a Poem on Inspiration for young students. Share Ghazab Hai Dekhne Mein Achchhi Surat Aa Hi Jati Hai with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.