वो रश्क-ए-मेहर-ओ-क़मर घात पर नहीं आता

वो रश्क-ए-मेहर-ओ-क़मर घात पर नहीं आता

कभी अँधेरे-उजाले नज़र नहीं आता

ये कह दो कूचा-ए-जानाँ के जाने वालों से

उधर जो कोई गया फिर इधर नहीं आता

तिलाई-रंग ये क्या क्या चले हैं तलवारें

किसी के क़ब्ज़े में वो कुंज-ए-ज़र नहीं आता

वो ना-तवाँ हूँ कि सुनता नहीं कोई मेरी

वो ज़ार हूँ कि किसी को नज़र नहीं आता

मिरी तरफ़ से ये ग़फ़लत है हम-सफ़ीरों को

चमन से उड़ के कभी एक पर नहीं आता

नहीं नसीब में अपनी जो दौलत-ए-बेदार

तो ख़्वाब में भी मिरा स्वयंवर नहीं आता

अज़ाब-ए-नज़अ' ही क़ासिद का इंतिज़ार मुझे

अजल ही आए अगर नामा-बर नहीं आता

वो कौन लोग हैं जिन पर हुमा है साया-फ़गन

यहाँ तो बूम भी बाला-ए-सर नहीं आता

यहाँ वसीला-ए-रोज़ी फ़क़त है याद-ए-ख़ुदा

कि हेच-कारा हैं कोई हुनर नहीं आता

बशर को चाहने अंजाम-ए-कार की कुछ फ़िक्र

जहान में कोई बार-ए-दिगर नहीं आता

सनम को हाथ से जाने न दीजिए ऐ 'बहर'

निकल के मुश्त-ए-सदफ़ से गुहर नहीं आता

(858) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Wo Rashk-e-mehr-o-qamar Ghat Par Nahin Aata In Hindi By Famous Poet Imdad Ali Bahr. Wo Rashk-e-mehr-o-qamar Ghat Par Nahin Aata is written by Imdad Ali Bahr. Complete Poem Wo Rashk-e-mehr-o-qamar Ghat Par Nahin Aata in Hindi by Imdad Ali Bahr. Download free Wo Rashk-e-mehr-o-qamar Ghat Par Nahin Aata Poem for Youth in PDF. Wo Rashk-e-mehr-o-qamar Ghat Par Nahin Aata is a Poem on Inspiration for young students. Share Wo Rashk-e-mehr-o-qamar Ghat Par Nahin Aata with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.