ईंट दीवार से जब कोई खिसक जाती है

ईंट दीवार से जब कोई खिसक जाती है

धूप कुछ और मेरे सर पे चमक जाती है

कितने दरवाज़े मुझे बंद नज़र आते हैं

आँख जब उठ के सर-ए-बाम-ए-फ़लक जाती है

मुझ से इस बात पे नाराज़ हैं अरबाब-ए-ख़िरद

बात आई हुई होंटों पे अटक जाती है

मुतमइन हो के कभी साँस न लें अहल-ए-चमन

आग सीनों में हवा पा के भड़क जाती है

जाने क्या बात है अब राह-ए-वफ़ा में अक्सर

ज़िंदगी अपने ही साए से ठिठुक जाती है

इक हमीं आबला-पाई से गिला-मंद नहीं

दोस्तो गर्दिश-ए-हालात भी थक जाती है

अब अँधेरा कभी रस्ते में नहीं आएगा

अब नज़र हद्द-ए-नज़र से परे तक जाती है

मेरे हाथों में वो साग़र है छलकने वाला

ता-ब दीवार-ए-हरम जिस की खनक जाती है

आज उस पैकर-ए-रंगीं से मिला हूँ 'पर्वाज़'

जिस के दामन से फ़ज़ा सारी महक जाती है

(630) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

InT Diwar Se Jab Koi Khisak Jati Hai In Hindi By Famous Poet Altaf Parwaz. InT Diwar Se Jab Koi Khisak Jati Hai is written by Altaf Parwaz. Complete Poem InT Diwar Se Jab Koi Khisak Jati Hai in Hindi by Altaf Parwaz. Download free InT Diwar Se Jab Koi Khisak Jati Hai Poem for Youth in PDF. InT Diwar Se Jab Koi Khisak Jati Hai is a Poem on Inspiration for young students. Share InT Diwar Se Jab Koi Khisak Jati Hai with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.