जो बैठो सोचने हर ज़ख़्म-ए-दिल कसकता है

जो बैठो सोचने हर ज़ख़्म-ए-दिल कसकता है

ग़ज़ल कहो तो क़लम से लहू टपकता है

मैं अब भी रोता हूँ महरूमियों पे बचपन की

खिलौने देख के दिल आज भी हुमकता है

फ़ज़ा में ख़ौफ़-ए-हवा बोलने नहीं देता

ज़मीं पे आ के परिंदा बहुत चहकता है

तुम्हारा लहजा तो दरिया है बहते पानी का

ये आग बन के समुंदर में क्यूँ भड़कता है

दिल-ओ-दिमाग़ के सब तार बजने लगते हैं

नक़ाब चेहरा-ए-फ़ितरत से जब सरकता है

अमीर-ए-शहर बनाया गया है जिस दिन से

हमारे घाव सितमगर बहुत नमकता है

चमकने लगते हैं 'अंजुम' तुम्हारी यादों के

वो आसमान पे जब रौशनी छिड़कता है

(845) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Jo BaiTho Sochne Har ZaKHm-e-dil Kasakta Hai In Hindi By Famous Poet Farooq Anjum. Jo BaiTho Sochne Har ZaKHm-e-dil Kasakta Hai is written by Farooq Anjum. Complete Poem Jo BaiTho Sochne Har ZaKHm-e-dil Kasakta Hai in Hindi by Farooq Anjum. Download free Jo BaiTho Sochne Har ZaKHm-e-dil Kasakta Hai Poem for Youth in PDF. Jo BaiTho Sochne Har ZaKHm-e-dil Kasakta Hai is a Poem on Inspiration for young students. Share Jo BaiTho Sochne Har ZaKHm-e-dil Kasakta Hai with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.