दिन इक के बा'द एक गुज़रते हुए भी देख

दिन इक के बा'द एक गुज़रते हुए भी देख

इक दिन तू अपने आप को मरते हुए भी देख

हर वक़्त खिलते फूल की जानिब तका न कर

मुरझा के पत्तियों को बिखरते हुए भी देख

हाँ देख बर्फ़ गिरती हुई बाल बाल पर

तपते हुए ख़याल ठिठुरते हुए भी देख

अपनों में रह के किस लिए सहमा हुआ है तू

आ मुझ को दुश्मनों से न डरते हुए भी देख

पैवंद बादलों के लगे देख जा-ब-जा

बगलों को आसमान कतरते हुए भी देख

हैरान मत हो तैरती मछली को देख कर

पानी में रौशनी को उतरते हुए भी देख

उस को ख़बर नहीं है अभी अपने हुस्न की

आईना दे के बनते-सँवरते हुए भी देख

देखा न होगा तू ने मगर इंतिज़ार में

चलते हुए समय को ठहरते हुए भी देख

तारीफ़ सुन के दोस्त से 'अल्वी' तू ख़ुश न हो

उस को तिरी बुराइयाँ करते हुए भी देख

(731) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Din Ek Ke Baad Ek Guzarte Hue Bhi Dekh In Hindi By Famous Poet Mohammad Alvi. Din Ek Ke Baad Ek Guzarte Hue Bhi Dekh is written by Mohammad Alvi. Complete Poem Din Ek Ke Baad Ek Guzarte Hue Bhi Dekh in Hindi by Mohammad Alvi. Download free Din Ek Ke Baad Ek Guzarte Hue Bhi Dekh Poem for Youth in PDF. Din Ek Ke Baad Ek Guzarte Hue Bhi Dekh is a Poem on Inspiration for young students. Share Din Ek Ke Baad Ek Guzarte Hue Bhi Dekh with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.