कितनी बुलंदियों पे सर-ए-दार आए हैं

कितनी बुलंदियों पे सर-ए-दार आए हैं

किस मअरका में अहल-ए-जुनूँ हार आए हैं

घबरा उठे हैं ज़ुल्मत-ए-शब से तो बार-हा

नाले हमारे लब पे शरर-बार आए हैं

ऐ क़िस्सा-गो अज़ल से जो बीती है वो सुना

कुछ लोग तेरे फ़न के परस्तार आए हैं

पाई गुलों से आबला-पाई की जब न दाद

दीवाने हैं कि सू-ए-लब-ए-ख़ार आए हैं

ग़म-ख़्वारियों की तह में दबी सी मसर्रतें

यूँ मेरे पास भी मिरे ग़म-ख़्वार आए हैं

पहुँचे हैं जब भी ख़ल्वत-ए-दिल में तो ऐ नदीम

अक्सर हम अपने-आप से बेज़ार आए हैं

उस बज़्म में तो मय का कहीं ज़िक्र तक न था

और हम वहाँ से बे-ख़ुद ओ सरशार आए हैं

(1158) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Kitni Bulandiyon Pe Sar-e-dar Aae Hain In Hindi By Famous Poet Moin Ahsan Jazbi. Kitni Bulandiyon Pe Sar-e-dar Aae Hain is written by Moin Ahsan Jazbi. Complete Poem Kitni Bulandiyon Pe Sar-e-dar Aae Hain in Hindi by Moin Ahsan Jazbi. Download free Kitni Bulandiyon Pe Sar-e-dar Aae Hain Poem for Youth in PDF. Kitni Bulandiyon Pe Sar-e-dar Aae Hain is a Poem on Inspiration for young students. Share Kitni Bulandiyon Pe Sar-e-dar Aae Hain with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.