मुसाफ़िर-ए-शब

सुकूत-ए-शब की है जल्वा-फ़रोशी

है मौजूदात पर छाई ख़मोशी

फ़ज़ा-ए-शाम को नींद आ रही है

मनाज़िर पर सियाही छा रही है

है बदला रंग दिन के शोर-ओ-शर का

हुआ तारीकियों का दौर-दौरा

रुका हंगामा-हा-ए-दिन का महशर

बढ़ा शब का सकूँ-बर-दोश मंज़र

है आख़िर रोज़-ए-रौशन की कहानी

हुई तारीक बुर्द-ए-आसमानी

गया राहत-कदे में महर-ए-ताबां

हुए अनवार आतिश-बार-ए-पिन्हाँ

है तारीकी पयाम-ए-ख़्वाब-नोशीं

ख़मोशी है नवेद-ए-रंग-ए-तस्कीं

फज़ा-ए-ग़र्ब है पैग़ाम-ए-राहत

उफ़क़ की ख़ामुशी इल्हाम-ए-राहत

है रंगीनी फ़ज़ा की कैफ़ इशरत

शफ़क़ की सुर्ख़ियाँ सामान-ए-फ़रहत

हवाओं में भरे हैं नग़्मा-ए-शब

है राहत-ज़ा रबाब-ए-ज़ख़्म-ए-शब

हुआ रौशन निगार-ए-शब का जल्वा

हैं तनवीरें फ़लक पर कार-फ़रमा

सितारों की तबस्सुम-बारियों में

कवाकिब की मुनव्वर धारयों में

सुतूर-ए-कहकशाँ की लग़्ज़िशों में

सुरय्या की मजल्ला ताबिशों में

फ़ज़ा-ए-सीम आरा-ए-फ़लक में

उफ़ुक़ की रौशन-ओ-ज़र्रीं झलक में

ज़िया-अफ़रोज़ है माह-ए-दरख़्शाँ

लबों की ताबिशें हैं ख़ंदा-अफ़्शाँ

फ़ज़ा-ए-आसमानी रह-गुज़र है

मुसाफ़िर रात का गर्म-ए-सफ़र है

सियाही शब की है हमराज़-ओ-हमदम

सुकूत-ए-शाम है दम-साज़ ओ महरम

है तन्हाई से रस्म-ए-आश्नाई

ख़याल-ए-मा-सिवा से बे-नियाज़ी

सफ़र की कैफ़ियत मद्द-ए-नज़र है

कि तख़्ईल-ए-सफ़र लुत्फ़-ए-सफ़र है

ख़बर ही कुछ नहीं हद्द-ए-सफ़र की

न कुछ परवाह तूल-ए-रह-गुज़र की

ख़मोश ओ मुतमइन है जादा-पैमा

जबीं पर इस्तक़ामत जल्वा-फ़रमा

सुकूत-ए-शब में जो यूँ सरगिराँ है

मह-ए-कामिल तिरी मंज़िल कहाँ है

तिरी रहबर उफ़क़ की ख़ामुशी है

अनीस ओ हम-सफ़र इक चाँदनी है

कमाल-ए-ज़ीस्त तेरी जुस्तुजू है

ये तर्ज़-ए-सई हद्द-ए-आबरू है

सबक़-आमोज़ तेरी दास्ताँ है

तुझे हासिल कमाल-ए-कामराँ है

तिरी सई-ए-अमल ला-इंतिहा है

अबद तक इस सफ़र का सिलसिला है

(391) Peoples Rate This

Raabia Pinhan's More Poetry

Your Thoughts and Comments

In Hindi By Famous Poet Raabia Pinhan. is written by Raabia Pinhan. Complete Poem in Hindi by Raabia Pinhan. Download free  Poem for Youth in PDF.  is a Poem on Inspiration for young students. Share  with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.