तराना-ए-क़ौमी

मर्हबा ऐ ख़ाक-ए-पाक-ए-किश्वर-ए-हिन्दोस्ताँ

यादगार-ए-अहद-ए-माज़ी है तू ऐ जान-ए-जहाँ

कैसे कैसे औलिया गुज़रे और क़ुतुब-ए-ज़माँ

जिन के क़दमों ने बनाया है तुझे जन्नत-निशाँ

रौशनी से तेरे फैला है उजाला हर तरफ़

तेरा दुनिया में रहा है बोल-बाला हर तरफ़

क्यूँ न कहिए तुझ को इक सरचश्मा-ए-आब-ए-बक़ा

हैं ये आसार-ए-क़दीमा तेरे गंज-ए-बे-बहा

रोज़ ओ शब नैरंगियाँ तेरी हैं क्या क्या जाँ-फ़ज़ा

किस क़दर है रूह-परवर ये तिरी आब-ओ-हवा

गर्दिश-ए-अय्याम से गो मैं फिरूँ नज़दीक ओ दूर

हर जगह याद-ए-वतन है माया-ए-ए-ऐश-ओ-सुरूर

अब तो लाज़िम है कि हों बेदार अबना-ए-वतन

हो दिलों में जज़्बा-ए-मिल्लत-परस्ती जोश-ज़न

ग़लग़ला तेरी सताइश का हो ता-चर्ख़-ए-कुहन

और तेरे जाँ-निसारों के हो लब पर ये सुख़न

मिट नहीं सकते कभी तेरे उसूल-ए-इत्तिफ़ाक़

क्यूँ न हो ऐ हिन्द तुझ को दौर-ए-नौ का इश्तियाक़

जबकि जारी हो ज़बानों पर ये कलमा सुब्ह ओ शाम

नग़्मा-हा-ए-साज़ से बढ़ कर है जो मोजज़ निज़ाम

यानी सुल्ह-ओ-आश्ती का दें हम आपस में पयाम

मुश्किलें आसान हों बिगड़े हुए बन जाएँ काम

रूनुमा जिस की बदौलत जल्वा-ए-उम्मीद हो

दूर ज़ुल्मत हो दिलों से और घर घर ईद हो

दीन ओ आईं हैं जुदा सब के मगर ऐ ख़ाक-ए-हिंद

गोद में तेरे रहें शीर-ओ-शकर ऐ ख़ाक-ए-हिंद

तेरी ख़िदमत पर जो बाँधेंगे कमर ऐ ख़ाक-ए-हिंद

होंगे वो तेरे लिए सिल्क-ए-गुहर ऐ ख़ाक-ए-हिंद

ज़ेब-ओ-ज़ीनत में तू ऐ जान-ए-जहाँ मशहूर है

ख़ैर ओ बरकत से तू ऐ हिन्दोस्ताँ मामूर है

रोज़ ओ शब क़ौमों को होती है तरक़्क़ी या ज़वाल

कर सका लेकिन न तुझ को दौर-ए-गर्दूं पाएमाल

हर ज़माने में रहा तेरा अजब जाह-ओ-जलाल

साया-ए-रहमत ने दाइम तुझ को रक्खा है निहाल

गर नज़र आए कभी ग़म की घटा छाई हुई

टल गई है सर से तेरे हर बला आई हुई

इख़तिलाफ़-ए-दीन-ओ-मिल्लत के ये झगड़े हों तमाम

जो मुसीबत बन गए हैं आज बहर-ए-ख़ास-ओ-आम

है मुबारक जो तुझे हासिल है अम्न ओ इंतिज़ाम

''बा मुसलमाँ अल्लाह अल्लाह बा बरहमन राम राम''

ख़ाकसारी में तू अब तक शोहरा-ए-आफ़ाक़ है

मख़ज़न-ए-फ़ज़्ल-ओ-हुनर है मादिन-ए-अख़लाक़ है

(520) Peoples Rate This

Safeer Kakorvi's More Poetry

Your Thoughts and Comments

In Hindi By Famous Poet Safeer Kakorvi. is written by Safeer Kakorvi. Complete Poem in Hindi by Safeer Kakorvi. Download free  Poem for Youth in PDF.  is a Poem on Inspiration for young students. Share  with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.