कौन गुज़रा था मेहराब-ए-जाँ से अभी ख़ामुशी शोर भरता हुआ

कौन गुज़रा था मेहराब-ए-जाँ से अभी ख़ामुशी शोर भरता हुआ

धुँद में कोई शय जूँ दमकती हुई इक बदन सा बदन से उभरता हुआ

सर्फ़ करती हुई जैसे साअत कोई लम्हा कोई फ़रामोश करता हुआ

फिर न जाने कहाँ टूट कर जा गिरा एक साया सरों से गुज़रता हुआ

एक उम्र-ए-गुरेज़ाँ की मोहलत बहुत फैलता ही गया मैं उफ़ुक़-ता-उफ़ुक़

मेरे बातिन को छूती हुई वो निगह और मैं चारों तरफ़ पाँव धरता हुआ

ये जो उड़ती हुई साअत-ए-ख़्वाब है कितनी महसूस है कितनी नायाब है

फूल पलकों से चुनती हुई रौशनी और मैं ख़ुशबुएँ तहरीर करता हुआ

मेरे बस में थे सारे ज़मान-ओ-मकाँ लेक मैं देखता रह गया ईन ओ आँ

चल दिया ले के चुटकी में कोई ज़मीं आसमाँ आसमाँ गर्द करता हुआ

अपनी मौजूदगी से था मैं बे-ख़बर देखता क्या हूँ ऐसे में यक-दम इधर

क़त्अ करती हुई शब के पहलू में इक आदमी टूटता और बिखरता हुआ

(648) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Kaun Guzra Tha Mehrab-e-jaan Se Abhi KHamushi Shor Bharta Hua In Hindi By Famous Poet Atiiqullah. Kaun Guzra Tha Mehrab-e-jaan Se Abhi KHamushi Shor Bharta Hua is written by Atiiqullah. Complete Poem Kaun Guzra Tha Mehrab-e-jaan Se Abhi KHamushi Shor Bharta Hua in Hindi by Atiiqullah. Download free Kaun Guzra Tha Mehrab-e-jaan Se Abhi KHamushi Shor Bharta Hua Poem for Youth in PDF. Kaun Guzra Tha Mehrab-e-jaan Se Abhi KHamushi Shor Bharta Hua is a Poem on Inspiration for young students. Share Kaun Guzra Tha Mehrab-e-jaan Se Abhi KHamushi Shor Bharta Hua with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.