ख़िराज-अक़ीदत

इक नया पैग़ंबर-ए-अम्न-ओ-अमाँ पैदा हुआ

कारवाँ में इक अमीर-ए-कारवाँ पैदा हुआ

एक ख़िज़्र-ए-अस्र-ए-हाज़िर इक कलीम-ए-अहद-ए-नौ

एक सद्र-ए-महफ़िल-ए-रुहानियाँ पैदा हुआ

इक हुदी-ख़्वान-ए-मोहब्बत इक नक़ीब-ए-इत्तिहाद

इक फ़िदा-ए-सोज़-ए-नाक़ूस-ओ-अज़ाँ पैदा हुआ

हक़ का सौदाई हक़ीक़त का इल्म खोले हुए

सिद्क़ का शैदा सफ़ा का पासबाँ पैदा हुआ

सर-ब-सर इक मुज़्दा-ए-तसकीन-ए-मरदान-ए-ज़ईफ़

क़ुव्वत-ए-बाज़ू-ए-यारान-ए-जवाँ पैदा हुआ

इस चमन की सरज़मीं है रू-कश-ए-हफ़्त-आसमाँ

इस चमन में ताइर-ए-अर्श-आशियाँ पैदा हुआ

इक गुल-ए-ताज़ा जो मुरझा कर भी मुरझाया नहीं

सफ़्हा-ए-हस्ती पे नक़्श-ए-जावेदाँ पैदा हुआ

ख़ूँ से इस के आज भी गुल-रंग है ख़ाक-ए-वतन

फ़ख़्र-ए-आलम नाज़िश-ए-हिन्दोस्ताँ पैदा हुआ

(1133) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

KHiraj-aqidat In Hindi By Famous Poet Asrar-ul-Haq Majaz. KHiraj-aqidat is written by Asrar-ul-Haq Majaz. Complete Poem KHiraj-aqidat in Hindi by Asrar-ul-Haq Majaz. Download free KHiraj-aqidat Poem for Youth in PDF. KHiraj-aqidat is a Poem on Inspiration for young students. Share KHiraj-aqidat with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.