सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है

ऐ शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत मैं तिरे ऊपर निसार

ले तिरी हिम्मत का चर्चा ग़ैर की महफ़िल में है

वाए क़िस्मत पाँव की ऐ ज़ोफ़ कुछ चलती नहीं

कारवाँ अपना अभी तक पहली ही मंज़िल में है

रहरव-ए-राह-ए-मोहब्बत रह न जाना राह में

लज़्ज़त-ए-सहरा-नवर्दी दूरी-ए-मंज़िल में है

शौक़ से राह-ए-मोहब्बत की मुसीबत झेल ले

इक ख़ुशी का राज़ पिन्हाँ जादा-ए-मंज़िल में है

आज फिर मक़्तल में क़ातिल कह रहा है बार बार

आएँ वो शौक़-ए-शहादत जिन के जिन के दिल में है

मरने वालो आओ अब गर्दन कटाओ शौक़ से

ये ग़नीमत वक़्त है ख़ंजर कफ़-ए-क़ातिल में है

माने-ए-इज़हार तुम को है हया, हम को अदब

कुछ तुम्हारे दिल के अंदर कुछ हमारे दिल में है

मय-कदा सुनसान ख़ुम उल्टे पड़े हैं जाम चूर

सर-निगूँ बैठा है साक़ी जो तिरी महफ़िल में है

वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ

हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है

अब न अगले वलवले हैं और न वो अरमाँ की भीड़

सिर्फ़ मिट जाने की इक हसरत दिल-ए-'बिस्मिल' में है

(3434) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Sarfaroshi Ki Tamanna Ab Hamare Dil Mein Hai In Hindi By Famous Poet Bismil Azimabadi. Sarfaroshi Ki Tamanna Ab Hamare Dil Mein Hai is written by Bismil Azimabadi. Complete Poem Sarfaroshi Ki Tamanna Ab Hamare Dil Mein Hai in Hindi by Bismil Azimabadi. Download free Sarfaroshi Ki Tamanna Ab Hamare Dil Mein Hai Poem for Youth in PDF. Sarfaroshi Ki Tamanna Ab Hamare Dil Mein Hai is a Poem on Inspiration for young students. Share Sarfaroshi Ki Tamanna Ab Hamare Dil Mein Hai with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.