वो कहते हैं कि है टूटे हुए दिल पर करम मेरा

वो कहते हैं कि है टूटे हुए दिल पर करम मेरा

मगर मिन-जुमला-ए-आदाब-ए-ग़म-ख़्वारी है ग़म मेरा

वहाँ सज्दे से अब तक क़ुदसियों के सर नहीं उठते

पड़ा था जिस जगह राह-ए-मोहब्बत में क़दम मेरा

ज़हे तक़दीर-ए-नाकामी कि तेरी मस्लहत ठहरी

तिरी मर्ज़ी से वाबस्ता हुआ अल्लाह रे ग़म मेरा

न जानें इस सफ़र की मंज़िल-ए-अव्वल कहाँ होगी

फ़ना की आख़िरी मंज़िल पे है पहला क़दम मेरा

मिरे जोश-ए-तलब की शान-ए-इस्तिग़ना कोई देखे

कि मैं रहबर से आगे मुझ से आगे है क़दम मेरा

मैं वो आज़ुर्दा-ए-वहम-ए-मसर्रत हूँ मआज़-अल्लाह

कि ग़म को ग़म समझने से भी घबराता है दम मेरा

ये महरूम-ए-तबस्सुम मीर-ए-सामान-ए-तबस्सुम है

तिरी बज़्म-ए-तरब में मो'तबर है अश्क-ए-ग़म मेरा

अब आगे किस से लिक्खा जाए आग़ाज़-ए-मोहब्बत पर

फ़साना ख़त्म कर देते हैं अरबाब-ए-क़लम मेरा

मिरी आवारगी हर क़ैद से बे-ज़ार है शायद

कि अब उस की गली में भी गुज़र होता है कम मेरा

बक़ा कहते हैं जिस को वो मिरा एहसान है 'फ़ानी'

वो हादिस हूँ कि दुनिया-ए-क़दम भरती है दम मेरा

(914) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Wo Kahte Hain Ki Hai TuTe Hue Dil Par Karam Mera In Hindi By Famous Poet Fani Badayuni. Wo Kahte Hain Ki Hai TuTe Hue Dil Par Karam Mera is written by Fani Badayuni. Complete Poem Wo Kahte Hain Ki Hai TuTe Hue Dil Par Karam Mera in Hindi by Fani Badayuni. Download free Wo Kahte Hain Ki Hai TuTe Hue Dil Par Karam Mera Poem for Youth in PDF. Wo Kahte Hain Ki Hai TuTe Hue Dil Par Karam Mera is a Poem on Inspiration for young students. Share Wo Kahte Hain Ki Hai TuTe Hue Dil Par Karam Mera with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.