दिल को अफ़सोस-ए-जवानी है जवानी अब कहाँ

दिल को अफ़सोस-ए-जवानी है जवानी अब कहाँ

कोई दम में चल बसेंगे ज़िंदगानी अब कहाँ

आप उलटते हैं वो पर्दा वो कहानी अब कहाँ

आशिक़ों से गुफ़्तुगू है लन-तरानी अब कहाँ

जब हमारे पास थे उन को हमारा पास था

थी हमारी क़द्र जब थी क़द्र-दानी अब कहाँ

ऐ परी-पैकर तिरा मेरे ही दम तक था बनाव

सुर्ख़ मूबाफ़ ओ लिबास-ए-ज़ाफ़रानी अब कहाँ

बद-मिज़ाजी नौजवानी ने सिखाई है उन्हें

दुश्मन-ए-जाँ हो गए हैं मेहरबानी अब कहाँ

यार आ निकला था ऐ दिल फिर वो क्यूँ आने लगा

हो गया इक ये भी अम्र-ए-ना-गहानी अब कहाँ

ब'अद मेरे फिर किसी ने भी सुनी आवाज़-ए-यार

थी मुझी तक लन-तरानी लन-तरानी अब कहाँ

बाग़ में नहरें भरी हैं फूल फल का था मज़ा

बंद हैं कुंज-ए-क़फ़स में दाना-पानी अब कहाँ

तेरी और अपनी हक़ीक़त जा के ईसा से कहूँ

इस क़दर ताक़त भला ऐ ना-तवानी अब कहाँ

शेफ़्ता जब तक न थे शोहरत थी ज़ब्त-ओ-सब्र की

दर्द-ए-तन्हाई की ताब ऐ यार-ए-जानी अब कहाँ

दिल में ताक़त थी तड़प लेते थे बिस्मिल की तरह

जान में हालत नहीं वो जाँ-फ़िशानी अब कहाँ

घूर लेते थे जफ़ा-कारों को जब मफ़्तूँ न थे

हो गए चौरंग ख़ुद चंगेज़-ख़ानी अब कहाँ

अपनी क़ुदरत उस ने दिखला दी शब-ए-मेराज में

हो चुकी बस मेहमानी मेहमानी अब कहाँ

लहलहाते थे चमन मफ़्तूँ गुलों पर थे बहार

लुट गई बू-बास ऐ बर्ग-ए-ख़िज़ानी अब कहाँ

हाल-ए-दिल क़हवाते थे जब फ़ासिद आते जाते थे

नामा-ए-शौक़ और पैग़ाम-ए-ज़बानी अब कहाँ

दाग़-ए-दिल उस ने दिया था दिल को हम ने खो दिया

ऐ 'शरफ़' उस बे-मुरव्वत की निशानी अब कहाँ

(852) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Dil Ko Afsos-e-jawani Hai Jawani Ab Kahan In Hindi By Famous Poet Agha Hajju Sharaf. Dil Ko Afsos-e-jawani Hai Jawani Ab Kahan is written by Agha Hajju Sharaf. Complete Poem Dil Ko Afsos-e-jawani Hai Jawani Ab Kahan in Hindi by Agha Hajju Sharaf. Download free Dil Ko Afsos-e-jawani Hai Jawani Ab Kahan Poem for Youth in PDF. Dil Ko Afsos-e-jawani Hai Jawani Ab Kahan is a Poem on Inspiration for young students. Share Dil Ko Afsos-e-jawani Hai Jawani Ab Kahan with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.