कहा जो मैं ने कि यूसुफ़ को ये हिजाब न था

कहा जो मैं ने कि यूसुफ़ को ये हिजाब न था

तो हँस के बोले वो मुँह क़ाबिल-ए-नक़ाब न था

शब-ए-विसाल भी वो शोख़ बे-हिजाब न था

नक़ाब उलट के भी देखा तो बे-नक़ाब न था

लिपट के चूम लिया मुँह मिटा दिया उन का

नहीं का उन के सिवा इस के कुछ जवाब न था

मिरे जनाज़े पे अब आते शर्म आती है

हलाल करने को बैठे थे जब हिजाब न था

नसीब जाग उठे सो गए जो पाँव मिरे

तुम्हारे कूचे से बेहतर मक़ाम-ए-ख़्वाब न था

ग़ज़ब किया कि इसे तू ने मोहतसिब तोड़ा

अरे ये दिल था मिरा शीशा-ए-शराब न था

ज़माना वस्ल में लेता है करवटें क्या क्या

फ़िराक़-ए-यार के दिन एक इंक़लाब न था

तुम्हीं ने क़त्ल किया है मुझे जो तनते हो

अकेले थे मलक-उल-मौत हम-रिकाब न था

दुआ-ए-तौबा भी हम ने पढ़ी तो मय पी कर

मज़ा ही हम को किसी शय का बे-शराब न था

मैं रू-ए-यार का मुश्ताक़ हो के आया था

तिरे जमाल का शैदा तो ऐ नक़ाब न था

बयान की जो शब-ए-ग़म की बेकसी तो कहा

जिगर में दर्द न था दिल में इज़्तिराब न था

वो बैठे बैठे जो दे बैठे क़त्ल-ए-आम का हुक्म

हँसी थी उन की किसी पर कोई इताब न था

जो लाश भेजी थी क़ासिद की भेजते ख़त भी

रसीद वो तो मिरे ख़त की थी जवाब न था

सुरूर-ए-क़त्ल से थी हाथ पाँव को जुम्बिश

वो मुझ पे वज्द का आलम था इज़्तिराब न था

सबात बहर-ए-जहाँ में नहीं किसी को 'अमीर'

इधर नुमूद हुआ और उधर हुबाब न था

(979) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Kaha Jo Maine Ki Yusuf Ko Ye Hijab Na Tha In Hindi By Famous Poet Ameer Minai. Kaha Jo Maine Ki Yusuf Ko Ye Hijab Na Tha is written by Ameer Minai. Complete Poem Kaha Jo Maine Ki Yusuf Ko Ye Hijab Na Tha in Hindi by Ameer Minai. Download free Kaha Jo Maine Ki Yusuf Ko Ye Hijab Na Tha Poem for Youth in PDF. Kaha Jo Maine Ki Yusuf Ko Ye Hijab Na Tha is a Poem on Inspiration for young students. Share Kaha Jo Maine Ki Yusuf Ko Ye Hijab Na Tha with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.