चुप थे जो बुत सवाल ब-लब बोलने लगे

चुप थे जो बुत सवाल ब-लब बोलने लगे

ठहरो कि क़ौस-ए-बर्क़-ओ-लहब बोलने लगे

वीरानियों में साज़-ए-तरब बोलने लगे

जैसे लहू में आब-ए-इनब बोलने लगे

इक रिश्ता एहतियाज का सौ रूप में मिला

सो हम भी अब ब-तर्ज़-ए-तलब बोलने लगे

ख़ामोश बे-गुनाही अकेली खड़ी रही

कुछ बोलने से पहले ही सब बोलने लगे

पहले तुम इस मोबाइल को बे-राब्ता करो

कम-ज़र्फ़ है न जाने ये कब बोलने

सर पीटता है नातिक़ा हैराँ है आगही

पुर्ज़े मशीन के भी अदब बोलने लगे

बरहम थे ख़्वाब नींद की रेतीली ओस पर

उस पर सितम कि ताएर-ए-शब बोलने लगे

है वक़्त या शुऊ'र ये गुज़रा है जो अभी

तुम भी 'ख़लिश' ज़बान अजब बोलने लगे

(749) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Chup The Jo But Sawal Ba-lab Bolne Lage In Hindi By Famous Poet Badr-e-Alam Khalish. Chup The Jo But Sawal Ba-lab Bolne Lage is written by Badr-e-Alam Khalish. Complete Poem Chup The Jo But Sawal Ba-lab Bolne Lage in Hindi by Badr-e-Alam Khalish. Download free Chup The Jo But Sawal Ba-lab Bolne Lage Poem for Youth in PDF. Chup The Jo But Sawal Ba-lab Bolne Lage is a Poem on Inspiration for young students. Share Chup The Jo But Sawal Ba-lab Bolne Lage with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.