क़द-ए-सनम सा अगर आफ़रीदा होना था

क़द-ए-सनम सा अगर आफ़रीदा होना था

न सर्व-ए-बाग़ को इतना कशीदा होना था

हुआ है ज़ुल्फ़ से गुस्ताख़ किस क़दर शाना

हमारे पास भी दस्त-ए-बुरीदा होना था

न खींचना था ज़ुलेख़ा को दामन-ए-यूसुफ़

उसी का पर्दा-ए-इस्मत दरीदा होना था

दिया न साथ जो सब्र-ओ-क़रार ने न दिया

रवाना मुल्क-ए-अदम को जरीदा होना था

मिटाए से कोई मिटता है बातिलों के हक़

कुछ इख़्तियार से क्या बरगुज़ीदा होना था

न जानता था ग़ज़ब है निगह का तीर ऐ दिल

तुझी को सामने आफ़त-रसीदा होना था

रुलाता शाम-ओ-सहर किस तरह न ताले-ए-पस्त

बुलंद सर से मिरे आब-दीदा होना था

गुरेज़-ए-यार ने बर्बाद कर दिया हम को

ग़ुबार-ए-राह ग़ज़ाल-ए-रमीदा होना था

न आई दामन-ए-दाया में नींद ऐ 'आतिश'

दरून-ए-दामन-ए-ख़ाक आर्मीदा होना था

(1044) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Qad-e-sanam Sa Agar Aafrida Hona Tha In Hindi By Famous Poet Haidar Ali Aatish. Qad-e-sanam Sa Agar Aafrida Hona Tha is written by Haidar Ali Aatish. Complete Poem Qad-e-sanam Sa Agar Aafrida Hona Tha in Hindi by Haidar Ali Aatish. Download free Qad-e-sanam Sa Agar Aafrida Hona Tha Poem for Youth in PDF. Qad-e-sanam Sa Agar Aafrida Hona Tha is a Poem on Inspiration for young students. Share Qad-e-sanam Sa Agar Aafrida Hona Tha with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.