ख़्वाब-ए-देरीना से रुख़्सत का सबब पूछते हैं

ख़्वाब-ए-देरीना से रुख़्सत का सबब पूछते हैं

चलिए पहले नहीं पूछा था तो अब पूछते हैं

कैसे ख़ुश-तबा हैं इस शहर-ए-दिल-आज़ार के लोग

मौज-ए-ख़ूँ सर से गुज़र जाती है तब पूछते हैं

अहल-ए-दुनिया का तो क्या ज़िक्र कि दीवानों को

साहिबान-ए-दिल-ए-शोरीदा भी कब पूछते हैं

ख़ाक उड़ाती हुई रातें हों कि भीगे हुए दिन

अव्वल-ए-सुब्ह के ग़म आख़िर-ए-शब पूछते हैं

एक हम ही तो नहीं हैं जो उठाते हैं सवाल

जितने हैं ख़ाक-बसर शहर के सब पूछते हैं

यही मजबूर यही मोहर-ब-लब बे-आवाज़

पूछने पर कभी आएँ तो ग़ज़ब पूछते हैं

करम-ए-मसनद-ओ-मिम्बर कि अब अरबाब-ए-हकम

ज़ुल्म कर चुकते हैं तब मर्ज़ी-ए-रब पूछते हैं

(1237) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

KHwab-e-derina Se RuKHsat Ka Sabab Puchhte Hain In Hindi By Famous Poet Iftikhar Arif. KHwab-e-derina Se RuKHsat Ka Sabab Puchhte Hain is written by Iftikhar Arif. Complete Poem KHwab-e-derina Se RuKHsat Ka Sabab Puchhte Hain in Hindi by Iftikhar Arif. Download free KHwab-e-derina Se RuKHsat Ka Sabab Puchhte Hain Poem for Youth in PDF. KHwab-e-derina Se RuKHsat Ka Sabab Puchhte Hain is a Poem on Inspiration for young students. Share KHwab-e-derina Se RuKHsat Ka Sabab Puchhte Hain with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.