बिसात-ए-इज्ज़ में था एक दिल यक क़तरा ख़ूँ वो भी

बिसात-ए-इज्ज़ में था एक दिल यक क़तरा ख़ूँ वो भी

सो रहता है ब-अंदाज़-ए-चकीदन सर-निगूँ वो भी

रहे उस शोख़ से आज़ुर्दा हम चंदे तकल्लुफ़ से

तकल्लुफ़ बरतरफ़ था एक अंदाज़-ए-जुनूँ वो भी

ख़याल-ए-मर्ग कब तस्कीं दिल-ए-आज़ुर्दा को बख़्शे

मिरे दाम-ए-तमन्ना में है इक सैद-ए-ज़बूँ वो भी

न करता काश नाला मुझ को क्या मालूम था हमदम

कि होगा बाइस-ए-अफ़्ज़ाइश-ए-दर्द-ए-दरूँ वो भी

न इतना बुर्रिश-ए-तेग़-ए-जफ़ा पर नाज़ फ़रमाओ

मिरे दरिया-ए-बे-ताबी में है इक मौज-ए-ख़ूँ वो भी

मय-ए-इशरत की ख़्वाहिश साक़ी-ए-गर्दूं से क्या कीजे

लिए बैठा है इक दो चार जाम-ए-वाज़-गूँ वो भी

मिरे दिल में है 'ग़ालिब' शौक़-ए-वस्ल ओ शिकवा-ए-हिज्राँ

ख़ुदा वो दिन करे जो उस से मैं ये भी कहूँ वो भी

मुझे मालूम है जो तू ने मेरे हक़ में सोचा है

कहीं हो जाए जल्द ऐ गर्दिश-ए-गर्दून-ए-दूँ वो भी

नज़र राहत पे मेरी कर न वअ'दा शब के आने का

कि मेरी ख़्वाब-बंदी के लिए होगा फ़ुसूँ वो भी

(1280) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Bisat-e-ijz Mein Tha Ek Dil Yak Qatra KHun Wo Bhi In Hindi By Famous Poet Mirza Ghalib. Bisat-e-ijz Mein Tha Ek Dil Yak Qatra KHun Wo Bhi is written by Mirza Ghalib. Complete Poem Bisat-e-ijz Mein Tha Ek Dil Yak Qatra KHun Wo Bhi in Hindi by Mirza Ghalib. Download free Bisat-e-ijz Mein Tha Ek Dil Yak Qatra KHun Wo Bhi Poem for Youth in PDF. Bisat-e-ijz Mein Tha Ek Dil Yak Qatra KHun Wo Bhi is a Poem on Inspiration for young students. Share Bisat-e-ijz Mein Tha Ek Dil Yak Qatra KHun Wo Bhi with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.