बे-इरादा ज़ीस्त कीजे

अकेला-पन परिंदे का

परिंदे का अकेला-पन

समाअ'त-गाह-ए-वीरानी में बुलबुल बोलती है

अकेला-पन गडरिए का

किसी सादा गडरिए का अकेला-पन

वो इस शब भेड़ियों के दरमियाँ तन्हा नहीं होगा

अकेला-पन मुसाफ़िर का

किसी भूले मुसाफ़िर का अकेला-पन

मुसाफ़िर क़ुव्वत-ए-पर्वाज़ से मजबूर है

आगे निकल जाता है

साहिल पर परिंदे घास पर टूटे हुए पर देखते हैं

मुसाफ़िर के दरमियाँ तन्हा नहीं होगा

अकेला-पन सितारे का

सितारे का अकेला-पन

सितारा टूटता है राख हो जाता है

मिट्टी सब छुपा लेती है

मिट्टी में कोई तन्हा नहीं होता

फ़ना तामील दर्स-ए-बे-ख़ुदी है

बे-इरादा ज़ीस्त कीजे

बे-तक़ाज़ा पाइए

कूचा-ए-बिंत-ए-सरा-ए-दहर में चलिए कभी सर-सलामत आइए

और इक रक़्स-ए-फ़ना तामील दर्स-ए-बे-ख़ुदी

चूंटियों के दरमियाँ भेड़ियों के दरमियाँ

मिट्टियों के सिलसिलों के दरमियाँ रक़्स-ए-फ़ना

बे-इरादा ज़ीस्त कीजे

(642) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Be-irada Zist Kije In Hindi By Famous Poet Mohammad Anvar Khalid. Be-irada Zist Kije is written by Mohammad Anvar Khalid. Complete Poem Be-irada Zist Kije in Hindi by Mohammad Anvar Khalid. Download free Be-irada Zist Kije Poem for Youth in PDF. Be-irada Zist Kije is a Poem on Inspiration for young students. Share Be-irada Zist Kije with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.