कभी भूले-बिसरे जो मैं कहीं किसी मय-कदे में चला गया

कभी भूले-बिसरे जो मैं कहीं किसी मय-कदे में चला गया

मिरे नाम आया है जाम अगर न लिया गया न पिया गया

गया बज़्म-ए-हुस्न-ओ-जमाल में जो मैं शौक़-ए-अर्ज़-ए-तलब लिए

मिरे ज़ेहन-ओ-दिल का वो हाल था कि ज़बाँ से कुछ न कहा गया

मिरे नामा-बर ने जो ख़त दिया मुझे ला के जान-ए-बहार का

हुई ज़ेहन-ओ-दिल की वो कैफ़ियत न पढ़ा गया न सुना गया

ब-हज़ार कोशिश-ओ-जुस्तुजू मिरा ज़ख़्म-ए-दिल न हुआ रफ़ू

लगे लाख मरहम-ए-रंग-ओ-बू न भरा गया न सिया गया

तिरी बे-रुख़ी ने दिया वो ग़म जो किसी तरह भी हुआ न कम

मुझे घुन की तरह लगा रहा मिरी ज़िंदगानी को खा गया

वो तजस्सुस अपना भी ख़ूब था कि तलाश-ए-हक़ थी जगह जगह

मगर अपने दिल पे पड़ी नज़र तो मैं एक लम्हे में पा गया

है 'अमीर' दिल में वही चमक जो पड़ी थी नूर की इक झलक

वही एक परतव-ए-हुस्न तो मिरी ज़िंदगी को सजा गया

(561) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Kabhi Bhule-bisre Jo Main Kahin Kisi Mai-kade Mein Chala Gaya In Hindi By Famous Poet Mohammad Amir Azam Quraishi. Kabhi Bhule-bisre Jo Main Kahin Kisi Mai-kade Mein Chala Gaya is written by Mohammad Amir Azam Quraishi. Complete Poem Kabhi Bhule-bisre Jo Main Kahin Kisi Mai-kade Mein Chala Gaya in Hindi by Mohammad Amir Azam Quraishi. Download free Kabhi Bhule-bisre Jo Main Kahin Kisi Mai-kade Mein Chala Gaya Poem for Youth in PDF. Kabhi Bhule-bisre Jo Main Kahin Kisi Mai-kade Mein Chala Gaya is a Poem on Inspiration for young students. Share Kabhi Bhule-bisre Jo Main Kahin Kisi Mai-kade Mein Chala Gaya with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.