हाथों का तराना

इन हाथों की ताज़ीम करो

इन हाथों की तकरीम करो

दुनिया के चलाने वाले हैं

इन हाथों को तस्लीम करो

तारीख़ के और मशीनों के पहियों की रवानी इन से है

तहज़ीब की और तमद्दुन की भरपूर जवानी इन से है

दुनिया का फ़साना इन से है, इंसाँ की कहानी इन से है

इन हाथों की ताज़ीम करो

सदियों से गुज़र कर आए हैं, ये नेक और बद को जानते हैं

ये दोस्त हैं सारे आलम के, पर दुश्मन को पहचानते हैं

ख़ुद शक्ति का अवतार हैं, ये कब ग़ैर की शक्ति मानते हैं

इन हाथों को ताज़ीम करो

एक ज़ख़्म हमारे हाथों के, ये फूल जो हैं गुल-दानों में

सूखे हुए प्यासे चुल्लू थे, जो जाम हैं अब मय-ख़ानों में

टूटी हुई सौ अंगड़ाइयों की मेहराबें हैं ऐवानों में

इन हाथों की ताज़ीम करो

राहों की सुनहरी रौशनियाँ, बिजली के जो फैले दामन में

फ़ानूस हसीं ऐवानों के, जो रंग-ओ-नूर के ख़िर्मन में

ये हाथ हमारे जलते हैं, ये हाथ हमारे रौशन हैं

इन हाथों की ताज़ीम करो

ख़ामोश हैं ये ख़ामोशी से, सो बरबत-ओ-चंग बनाते हैं

तारों में राग सुलाते हैं, तब्लों में बोल छुपाते हैं

जब साज़ में जुम्बिश होती है, तब हाथ हमारे गाते हैं

इन हाथों की ताज़ीम करो

एजाज़ है ये इन हाथों का, रेशम को छुएँ तो आँचल है

पत्थर को छुएँ तो बुत कर दें, कालख को छुएँ तो काजल है

मिट्टी को छुएँ तो सोना है, चाँदी को छुएँ तो पायल है

इन हाथों की ताज़ीम करो

बहती हुई बिजली की लहरें, सिमटे हुए गंगा के धारे

धरती के मुक़द्दर के मालिक, मेहनत के उफ़ुक़ के सय्यारे

ये चारागरान-ए-दर्द-ए-जहाँ, सदियों से मगर ख़ुद बेचारे

इन हाथों की ताज़ीम करो

तख़्लीक़ ये सोज़-ए-मेहनत की, और फ़ितरत के शहकार भी हैं

मैदान-ए-अमल में लेकिन ख़ुद, ये ख़ालिक़ भी मेमार भी हैं

फूलों से भरी ये शाख़ भी हैं और चलती हुई तलवार भी हैं

इन हाथों की ताज़ीम करो

ये हाथ न हूँ तो मोहमल सब, तहरीरें और तक़रीरें हैं

ये हाथ न हों तो बे-मअ'नी इंसानों की तक़रीरें हैं

सब हिकमत-ओ-दानिश इल्म-ओ-हुनर इन हाथों की तफ़्सीरें हैं

इन हाथों की ताज़ीम करो

ये कितने सुबुक और नाज़ुक हैं, ये कितने सिडौल और अच्छे हैं

चालाकी में उस्ताद हैं ये और भोले-पन में बच्चे हैं

इस झूट की गंदी दुनिया में बस हाथ हमारे सच्चे हैं

इन हाथों की ताज़ीम करो

ये सरहद सरहद जुड़ते हैं और मुल्कों मुल्कों जाते हैं

बाँहों में बाँहें डालते हैं और दिल से दिल को मिलाते हैं

फिर ज़ुल्म-ओ-सितम के पैरों की ज़ंजीर-ए-गिराँ बन जाते हैं

इन हाथों की ताज़ीम करो

तामीर तो इन की फ़ितरत है, इक और नई तामीर सही

इक और नई तदबीर सही, इक और नई तक़दीर सही

इक शोख़ ओ हसीं ख़्वाब और सही इक शोख़ ओ हसीं ताबीर सही

इन हाथों की ताज़ीम करो

इन हाथों की तकरीम करो

दुनिया को चलाने वाले हैं

इन हाथों को तस्लीम करा

(1769) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Hathon Ka Tarana In Hindi By Famous Poet Ali Sardar Jafri. Hathon Ka Tarana is written by Ali Sardar Jafri. Complete Poem Hathon Ka Tarana in Hindi by Ali Sardar Jafri. Download free Hathon Ka Tarana Poem for Youth in PDF. Hathon Ka Tarana is a Poem on Inspiration for young students. Share Hathon Ka Tarana with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.