ज़िंदगी उलझी है बिखरे हुए गेसू की तरह

ज़िंदगी उलझी है बिखरे हुए गेसू की तरह

ग़म पिए जाते हैं उमडे हुए आँसू की तरह

आज वहशत का ये आलम है कि हर इंसाँ है

दश्त-ए-तजरीद के भागे हुए आहू की तरह

ज़ुल्म का आग उगलता हुआ सूरज सर पर

तपिश-ए-दर्द से हर साँस है अब लू की तरह

है गुलिस्ताँ में तिरी गुल-बदनी का शोहरा

काश तू गुज़रे अधर से कभी ख़ुश्बू की तरह

अस्सी उम्मीद पे आईना-ए-दिल धोते हैं

मुनअ'किस हो कोई सूरत मिरे मह-रू की तरह

शब-ए-फ़ुर्क़त में भी तन्हाई मयस्सर न हुई

लाख ग़म घेरे रहे मुझ को जफ़ा-जू की तरह

बे-दिली शर्त-ए-मुलाक़ात है तो यूँ ही सही

हम तिरे शहर में अब आएँगे साधू की तरह

डूबने लगती है जब रंग के सैलाब में आँख

याद तब उस की बचा लेती है जादू की तरह

सरज़निश भी तिरी बनती है सहारा मेरा

राह-ए-दुश्वार में फैले हुए बाज़ू की तरह

लज़्ज़त-ए-दहर में गुम होता है जब दिल 'असरा'

तब कसक उठता है वो दर्द के पहलू की तरह

(1785) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Zindagi Uljhi Hai Bikhre Hue Gesu Ki Tarah In Hindi By Famous Poet Asra Rizvi. Zindagi Uljhi Hai Bikhre Hue Gesu Ki Tarah is written by Asra Rizvi. Complete Poem Zindagi Uljhi Hai Bikhre Hue Gesu Ki Tarah in Hindi by Asra Rizvi. Download free Zindagi Uljhi Hai Bikhre Hue Gesu Ki Tarah Poem for Youth in PDF. Zindagi Uljhi Hai Bikhre Hue Gesu Ki Tarah is a Poem on Inspiration for young students. Share Zindagi Uljhi Hai Bikhre Hue Gesu Ki Tarah with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.