सूरत-ए-ज़ंजीर मौज-ए-ख़ूँ में इक आहंग है

सूरत-ए-ज़ंजीर मौज-ए-ख़ूँ में इक आहंग है

आगही की हद पे इक ख़्वाब-ए-जुनूँ की जंग है

जाने किन चेहरों की लौ थी जाने किस मंज़र की आग

नींद का रेशम धुआँ है ख़्वाब शो'ला-रंग है

इक जुनूँ-ख़ाने में ख़ुद को ढूँढता है आदमी

ख़ुद-तवाफ़ी में भी ख़ुद से सैंकड़ों फ़रसंग है

किर्म-ख़ुर्दा कश्तियाँ बीनाई की हैं तह-नशीं

नम हवा से उस्तख़्वानों में उतरता रंग है

आग को गुलज़ार कर दे उस दुआ का वक़्त है

वर्ना ख़ू-ए-आदमियत आदमी पर तंग है

बू-ए-गुल रुख़्सत हुई शायद ये हो ख़त्म-ए-बहार

टूटती लय में बिखरती सौत-ए-शब-आहंग है

एक मरकज़ पर ज़िदें यकजा हैं और गर्दिश में हैं

ये ज़माने का तग़य्युर आलम-ए-नैरंग है

(769) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Surat-e-zanjir Mauj-e-KHun Mein Ek Aahang Hai In Hindi By Famous Poet Aziz Hamid Madni. Surat-e-zanjir Mauj-e-KHun Mein Ek Aahang Hai is written by Aziz Hamid Madni. Complete Poem Surat-e-zanjir Mauj-e-KHun Mein Ek Aahang Hai in Hindi by Aziz Hamid Madni. Download free Surat-e-zanjir Mauj-e-KHun Mein Ek Aahang Hai Poem for Youth in PDF. Surat-e-zanjir Mauj-e-KHun Mein Ek Aahang Hai is a Poem on Inspiration for young students. Share Surat-e-zanjir Mauj-e-KHun Mein Ek Aahang Hai with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.