पड़े हैं राह में जो लोग बे-सबब कब से

पड़े हैं राह में जो लोग बे-सबब कब से

पुकारती है उन्हें मंज़िल-ए-तलब कब से

ये और बात मकीनों को कुछ ख़बर न हुई

लगा रहे थे मुहाफ़िज़ मगर नक़ब कब से

कोई भी हर्बा-ए-तश्हीर कारगर न हुआ

तमाशबीं ही रही शोहरत-ए-अदब कब से

उखड़ गई हैं तनाबें सितम के ख़ेमों की

उलट गई है बिसात-ए-हसब-नसब कब से

न हौसला है दुआ का न आह पर है यक़ीं

कि हम से रूठ गया है हमारा रब कब से

समुंदरों से कोई मौज-ए-सर-बुलंद उठे

कि साहिलों पे तड़पते हैं जाँ-ब-लब कब से

वो हम ने चुन दिए तन्क़ीद की सलीबों पर

मचल रहे थे जो कुछ हर्फ़ ज़ेर-ए-लब कब से

(752) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

PaDe Hain Rah Mein Jo Log Be-sabab Kab Se In Hindi By Famous Poet Bakhsh Layalpuri. PaDe Hain Rah Mein Jo Log Be-sabab Kab Se is written by Bakhsh Layalpuri. Complete Poem PaDe Hain Rah Mein Jo Log Be-sabab Kab Se in Hindi by Bakhsh Layalpuri. Download free PaDe Hain Rah Mein Jo Log Be-sabab Kab Se Poem for Youth in PDF. PaDe Hain Rah Mein Jo Log Be-sabab Kab Se is a Poem on Inspiration for young students. Share PaDe Hain Rah Mein Jo Log Be-sabab Kab Se with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.