कुछ न कुछ इश्क़ की तासीर का इक़रार तो है

कुछ न कुछ इश्क़ की तासीर का इक़रार तो है

उस का इल्ज़ाम-ए-तग़ाफ़ुल पे कुछ इंकार तो है

हर फ़रेब-ए-ग़म-ए-दुनिया से ख़बर-दार तो है

तेरा दीवाना किसी काम में हुश्यार तो है

देख लेते हैं सभी कुछ तिरे मुश्ताक़-ए-जमाल

ख़ैर दीदार न हो हसरत-ए-दीदार तो है

माअ'रके सर हों उसी बर्क़-ए-नज़र से ऐ हुस्न

ये चमकती हुई चलती हुइ तलवार तो है

सर पटकने को पटकता है मगर रुक रुक कर

तेरे वहशी को ख़याल-ए-दर-ओ-दीवार तो है

इश्क़ का शिकवा-ए-बेजा भी न बेकार गया

न सही जौर मगर जौर का इक़रार तो है

तुझ से हिम्मत तो पड़ी इश्क़ को कुछ कहने की

ख़ैर शिकवा न सही शुक्र का इज़हार तो है

इस में भी राबता-ए-ख़ास की मिलती है झलक

ख़ैर इक़रार-ए-मोहब्बत न हो इंकार तो है

क्यूँ झपक जाती है रह रह के तिरी बर्क़-ए-निगाह

ये झिजक किस लिए इक कुश्ता-ए-दीदार तो है

कई उनवान हैं मम्नून-ए-करम करने के

इश्क़ में कुछ न सही ज़िंदगी बे-कार तो है

सहर-ओ-शाम सर-ए-अंजुमन-ए-नाज़ न हो

जल्वा-ए-हुस्न तो है इश्क़-ए-सियहकार तो है

चौंक उठते हैं 'फ़िराक़' आते ही उस शोख़ का नाम

कुछ सरासीमगी-ए-इश्क़ का इक़रार तो है

(820) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Kuchh Na Kuchh Ishq Ki Tasir Ka Iqrar To Hai In Hindi By Famous Poet Firaq Gorakhpuri. Kuchh Na Kuchh Ishq Ki Tasir Ka Iqrar To Hai is written by Firaq Gorakhpuri. Complete Poem Kuchh Na Kuchh Ishq Ki Tasir Ka Iqrar To Hai in Hindi by Firaq Gorakhpuri. Download free Kuchh Na Kuchh Ishq Ki Tasir Ka Iqrar To Hai Poem for Youth in PDF. Kuchh Na Kuchh Ishq Ki Tasir Ka Iqrar To Hai is a Poem on Inspiration for young students. Share Kuchh Na Kuchh Ishq Ki Tasir Ka Iqrar To Hai with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.