हैं जल्वा-ए-तन से दर-ओ-दीवार बसंती

हैं जल्वा-ए-तन से दर-ओ-दीवार बसंती

पोशाक जो पहने है मिरा यार बसंती

क्या फ़स्ल-ए-बहारी ने शगूफ़े हैं खिलाए

माशूक़ हैं फिरते सर-ए-बाज़ार बसंती

गेंदा है खिला बाग़ में मैदान में सरसों

सहरा वो बसंती है ये गुलज़ार बसंती

उस रश्क-ए-मसीहा का जो हो जाए इशारा

आँखों से बने नर्गिस-ए-बीमार बसंती

गेंदों के दरख़्तों में नुमायाँ नहीं गेंदे

हर शाख़ के सर पर है ये दस्तार बसंती

मुँह ज़र्द दुपट्टे के न आँचल से छुपाओ

हो जाए न रंग-ए-गुल-ए-रुख़्सार बसंती

खिलती है मिरे शोख़ पे हर रंग की पोशाक

ऊदी, अगरी, चम्पई, गुलनार, बसंती

है लुत्फ़ हसीनों की दो-रंगी का 'अमानत'

दो चार गुलाबी हों तो दो चार बसंती

(875) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Hain Jalwa-e-tan Se Dar-o-diwar Basanti In Hindi By Famous Poet Amanat Lakhnavi. Hain Jalwa-e-tan Se Dar-o-diwar Basanti is written by Amanat Lakhnavi. Complete Poem Hain Jalwa-e-tan Se Dar-o-diwar Basanti in Hindi by Amanat Lakhnavi. Download free Hain Jalwa-e-tan Se Dar-o-diwar Basanti Poem for Youth in PDF. Hain Jalwa-e-tan Se Dar-o-diwar Basanti is a Poem on Inspiration for young students. Share Hain Jalwa-e-tan Se Dar-o-diwar Basanti with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.