तिरछी नज़र न हो तरफ़-ए-दिल तो क्या करूँ

तिरछी नज़र न हो तरफ़-ए-दिल तो क्या करूँ

लैला के ना-पसंद हो महमिल तो क्या करूँ

ठहरे न ख़ूँ-बहा सू-ए-क़ातिल तो क्या करूँ

हक़ हो जो ख़ुद-बख़ुद मिरा बातिल तो क्या करूँ

इक रंग को जहाँ में नहीं कोई मानता

हर रंग में रहूँ न मैं शामिल तो या करूँ

पिसवाऊँ बे-गुनाह जो दिल को हिना के साथ

पुर्सान-ए-हाल हो कोई आदिल तो क्या करूँ

परवाना होने की भी इजाज़त नहीं मुझे

आलम-फ़रेब है तिरी महफ़िल तो क्या करूँ

जाता गुलू-बुरीदा भी उड़ कर गुलों के पास

बाज़ू गया है तोड़ के बिस्मिल तो क्या करूँ

लैला ये कह के जल्वा दिखाती है क़ैस को

उड़ने लगे जो पर्दा-ए-महमिल तो क्या करूँ

ख़ुद चाहता हूँ ज़ब्त करूँ दर्द-ए-शौक़ मैं

दिल ही मिरा न हो मुतहम्मिल तो क्या करूँ

मुँह चूम लूँ कि गिर्द फिरूँ दौड़ दौड़ के

ऐ दिल जो हाथ रोक ले क़ातिल तो क्या करूँ

दम राह-ए-शौक़-ओ-ज़ौक़ में लेता नहीं कहीं

इस पर भी तय न हो जो ये मंज़िल तो क्या करूँ

क्यूँ-कर न जब्र दिल पे करूँ अपने इख़्तियार

राहत में आ पड़े कोई मुश्किल तो क्या करूँ

इक इक से पूछते हैं वो आईना देख कर

माशूक़ पाऊँ प्यार के क़ाबिल तो क्या करूँ

दे दूँ मैं राह-ए-इश्क़ में जान उस के नाम पर

नाचार हूँ न हो कोई साइल तो क्या करूँ

टाँके जिगर के ज़ख़्म में क्यूँकर लगाने दूँ

गुल तेरे बाग़ का हो मुक़ाबिल तो क्या करूँ

आने को मना करते हो अच्छा न आऊँगा

ये तो कहो न माने मिरा दिल तो क्या करूँ

शायद मुझे जमाल दिखा दे वो ऐ कलीम

नज़्ज़ारे का न हूँ मुतहम्मिल तो क्या करूँ

मर जाऊँ डूब कर 'शरफ़' उस पार यार है

कश्ती न हो कोई लब-ए-साहिल तो क्या करूँ

(854) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Tirchhi Nazar Na Ho Taraf-e-dil To Kya Karun In Hindi By Famous Poet Agha Hajju Sharaf. Tirchhi Nazar Na Ho Taraf-e-dil To Kya Karun is written by Agha Hajju Sharaf. Complete Poem Tirchhi Nazar Na Ho Taraf-e-dil To Kya Karun in Hindi by Agha Hajju Sharaf. Download free Tirchhi Nazar Na Ho Taraf-e-dil To Kya Karun Poem for Youth in PDF. Tirchhi Nazar Na Ho Taraf-e-dil To Kya Karun is a Poem on Inspiration for young students. Share Tirchhi Nazar Na Ho Taraf-e-dil To Kya Karun with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.