जान-ए-नशात हुस्न की दुनिया कहें जिसे

जान-ए-नशात हुस्न की दुनिया कहें जिसे

जन्नत है एक ख़ून-ए-तमन्ना कहें जिसे

उस जल्वा-गाह-ए-हुस्न में छाया है हर तरफ़

ऐसा हिजाब चश्म-ए-तमाशा कहें जिसे

ये असल ज़िंदगी है ये जान-ए-हयात है

हुस्न-ए-मज़ाक़ शोरिश-ए-सौदा कहें जिसे

मेरे विदा-ए-होश को इतना भी है बहुत

ये आब ओ रंग हुस्न का पर्दा कहें जिसे

अक्सर रहा है हुस्न-ए-हक़ीक़त भी सामने

इक मुस्तक़िल सराब-ए-तमन्ना कहें जिसे

अब तक तमाम फ़िक्र ओ नज़र पर मुहीत है

शक्ल-ए-सिफ़ात मानी-ए-अशिया कहें जिसे

हर मौज की वो शान है जाम-ए-शराब में

बर्क़-ए-फ़ज़ा-ए-वादी-ए-सीना कहें जिसे

ज़िंदानियों को आ के न छेड़ा करे बहुत

जान-ए-बहार निकहत-ए-रुस्वा कहें जिसे

इस हौल-ए-दिल से गर्म-रौ-ए-अरसा-ए-वजूद

मेरा ही कुछ ग़ुबार है दुनिया कहें जिसे

सरमस्तियों में शीशा-ए-मय ले के हाथ में

इतना उछाल दें कि सुरय्या कहें जिसे

शायद मिरे सिवा कोई उस को समझ सके

वो रब्त-ए-ख़ास रंजिश-ए-बेजा कहें जिसे

मेरी निगाह-ए-शौक़ पे अब तक है मुनअकिस

हुस्न-ए-ख़याल शाहिद-ए-ज़ेबा कहें जिसे

दिल जल्वा-गाह-ए-हुस्न बना फ़ैज़-ए-इश्क़ से

वो दाग़ है कि शाहिद-ए-राना कहें जिसे

'असग़र' न खोलना किसी हिकमत-मआब पर

राज़-ए-हयात साग़र ओ मीना कहें जिसे

(1022) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Jaan-e-nashat Husn Ki Duniya Kahen Jise In Hindi By Famous Poet Asghar Gondvi. Jaan-e-nashat Husn Ki Duniya Kahen Jise is written by Asghar Gondvi. Complete Poem Jaan-e-nashat Husn Ki Duniya Kahen Jise in Hindi by Asghar Gondvi. Download free Jaan-e-nashat Husn Ki Duniya Kahen Jise Poem for Youth in PDF. Jaan-e-nashat Husn Ki Duniya Kahen Jise is a Poem on Inspiration for young students. Share Jaan-e-nashat Husn Ki Duniya Kahen Jise with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.