काबा ओ दैर में है किस के लिए दिल जाता

काबा ओ दैर में है किस के लिए दिल जाता

यार मिलता है तो पहलू ही में है मिल जाता

ख़िदमत-ए-यार में मैं जबकि हूँ साइल जाता

कुछ न कुछ बोसा ओ दुश्नाम से है मिल जाता

तेरे दाँतों से जो होने को मुक़ाबिल जाता

सूरत-ए-अश्क गुहर ख़ाक में मिल मिल जाता

फल मिला है ये तिरी तेग़ से हम को ऐ तुर्क

फूट की तरह हर इक ज़ख़्म है खिल खिल जाता

रुख़ के होते हुए ढूँडा न दहन का मज़मून

सहल को छोड़ के क्यूँ जानिब-ए-मुश्किल जाता

पर तो कतरे हैं यक़ीन है कि छुरी भी फेरे

ज़मज़मों से मिरे सय्याद है हिल हिल जाता

ज़ख़्म-ए-कारी की तिरी तेग़ से अल्लाह-री ख़ुशी

रक़्स करता हुआ दुनिया से है बिस्मिल जाता

राह भूले हुए हाजी है भटकता नाहक़

क'अबतुल्लाह जो जाता तो सू-ए-दिल जाता

तरफ़ा रखती है ख़राबात-ए-मुग़ाँ कैफ़िय्यत

होशियार आ के है इस बज़्म से ग़ाफ़िल जाता

राह में शान-ए-करीमी है तिरी भर देती

फिर के ख़ाली किसी दर से जो है साइल जाता

ऐ सबा तू ही उड़ा कर रुख़-ए-लैला दिखला

दस्त-ए-मजनऩूँ नहीं ता-पर्दा-ए-महमिल जाता

कौन सी राहत-ए-जाँ की हैं ये आँखें मुश्ताक़

कर के अंधेर है वो रौनक़-ए-महफ़िल जाता

आमद-ए-यार की कानों से सुनी है जो ख़बर

छुप के पहलू से है आँखों की तरफ़ दिल जाता

(909) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Kaba O Dair Mein Hai Kis Ke Liye Dil Jata In Hindi By Famous Poet Haidar Ali Aatish. Kaba O Dair Mein Hai Kis Ke Liye Dil Jata is written by Haidar Ali Aatish. Complete Poem Kaba O Dair Mein Hai Kis Ke Liye Dil Jata in Hindi by Haidar Ali Aatish. Download free Kaba O Dair Mein Hai Kis Ke Liye Dil Jata Poem for Youth in PDF. Kaba O Dair Mein Hai Kis Ke Liye Dil Jata is a Poem on Inspiration for young students. Share Kaba O Dair Mein Hai Kis Ke Liye Dil Jata with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.