दुनिया में यही चोर बनाता है असस को

दुनिया में यही चोर बनाता है असस को

अल्लाह करे क़त्अ कहीं दस्त-ए-हवस को

दिल देता हूँ मैं क़ामत-ए-दिल-दार को अपना

लटकाता हूँ मैं नख़्ल-ए-मोहब्बत में क़फ़स को

जैसा कि ये दिल दाम-ए-मोहब्बत में फँसा है

कम देखता हूँ मुर्ग़-ए-गिरफ़्तार-ए-क़फ़स को

निकले हैं ख़त-ओ-ख़ाल लब-ए-यार के नज़दीक

अल्लाह ने दिया शहद-ओ-शकर मोर-ओ-मगस को

दौड़ाती है ये रूह मिरी जिस्म को हर-सू

असवार उड़ाता है ज़माने में फ़रस को

ज़ख़्म-ए-दिल-ए-शैदा हुआ अच्छा न मसीहा

ख़य्यात-ए-अज़ल सिल न सका चाक-ए-क़फ़स को

रहते थे हम-आग़ोश जवानी में बुतों से

इस पीरी के आते ही तरसने लगे मस को

कब पेच से इस रिश्ता-ए-उलफ़त के छुटूँगा

तोडूँगा न जब तक कि मैं इस तार-ए-नफ़स को

बीमारी-ए-उल्फ़त से जो मैं बच गया नासेह

टल जाऊँगा अब की कहीं दो-चार बरस को

दामन का निशाँ है न गरेबाँ का पता है

ऐ दस्त-ए-जुनूँ मानता हूँ मैं तिरे बस को

सय्याद जो देखे मुझे उल्फ़त की नज़र से

गुलज़ार से बेहतर कहीं समझूँ मैं क़फ़स को

ऐ दिल कभी कहने का नहीं राज़-ए-मोहब्बत

इस दश्त में दौड़ा न तबीअ'त के फ़रस को

दिल देता है उस तिफ़्ल-ए-परी-ज़ाद को नादाँ

क्यूँ 'मुंतही' शोले से भिड़ाता है तू ख़स को

(522) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Duniya Mein Yahi Chor Banata Hai Asas Ko In Hindi By Famous Poet Mirza Maseeta Beg Muntahi. Duniya Mein Yahi Chor Banata Hai Asas Ko is written by Mirza Maseeta Beg Muntahi. Complete Poem Duniya Mein Yahi Chor Banata Hai Asas Ko in Hindi by Mirza Maseeta Beg Muntahi. Download free Duniya Mein Yahi Chor Banata Hai Asas Ko Poem for Youth in PDF. Duniya Mein Yahi Chor Banata Hai Asas Ko is a Poem on Inspiration for young students. Share Duniya Mein Yahi Chor Banata Hai Asas Ko with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.