उठने में दर्द-ए-मुत्तसिल हूँ मैं

उठने में दर्द-ए-मुत्तसिल हूँ मैं

गर्द-बाद-ए-ग़ुबार-ए-दिल हूँ मैं

काबे तक साथ आया शौक़-ए-सनम

हाए बुत-ख़ाना क्या ख़जिल हूँ मैं

हैफ़ किस मुद्दई की जाँ है तू

हाए किस आश्ना का दिल हूँ मैं

तुझ को दूँ क्या जवाब ऐ दावर

अपने ही आप मुन्फ़इल हूँ मैं

तेरी नाज़ुक तनी पे ग़ौर न की

अपनी उम्मीद से ख़जिल हूँ मैं

न हिला उस के दर से ता-महशर

मरक़द-ए-आरज़ू की सिल हूँ में

ख़ाक-ए-हस्ती की गर्द-बाद है तू

आतिश-ए-दिल की आब-ओ-गिल हूँ मैं

हद नहीं कोई अपनी हालत की

कि निगाहों में मुंतक़िल हूँ मैं

छा गया ये तसव्वुर उस बुत का

नक़्श-ए-चीं और बुत-ए-चगिल हूँ मैं

ज़र्रा सी ज़िंदगी पहाड़ हुई

आँख का अपनी आप तिल हूँ मैं

ऐ 'क़लक़' क्यूँ कि छोड़ दूँ वहशत

वज़्अ' में अपनी मुस्तक़िल हूँ मैं

(762) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

UThne Mein Dard-e-muttasil Hun Main In Hindi By Famous Poet Ghulam Maula Qalaq. UThne Mein Dard-e-muttasil Hun Main is written by Ghulam Maula Qalaq. Complete Poem UThne Mein Dard-e-muttasil Hun Main in Hindi by Ghulam Maula Qalaq. Download free UThne Mein Dard-e-muttasil Hun Main Poem for Youth in PDF. UThne Mein Dard-e-muttasil Hun Main is a Poem on Inspiration for young students. Share UThne Mein Dard-e-muttasil Hun Main with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.