हो जुदा ऐ चारा-गर है मुझ को आज़ार-ए-फ़िराक़

हो जुदा ऐ चारा-गर है मुझ को आज़ार-ए-फ़िराक़

बे-विसाल अच्छा हुआ भी कोई बीमार-ए-फ़िराक़

शोख़ी-ए-पर्दा-नशीं की इश्वा-साज़ी देखना

दिल है बदमस्त-ए-विसाल और दीदा बेदार-ए-फ़िराक़

एक नाले में फिरेगा मेहर-ओ-मह को ढूँढता

ऐ फ़लक मत छेड़ मुझ को हूँ अज़ा-दार-ए-फ़िराक़

वस्ल थी मेरी सज़ा हिज्र इंतिक़ाम-ए-ग़ैर था

कब हुआ ख़ू-करदा-ए-हिज्राँ गिरफ़्तार-ए-फ़िराक़

कोई करता है ख़ता और कोई पाता है सज़ा

ग़ैर गुस्ताख़-ए-विसाल और मैं सज़ा-वार-ए-फ़िराक़

दम-ब-दम बिजली गिरे या नहर-ए-ख़ूँ जारी रहे

इल्तियाम इस सीने का क्या जो है अफ़गार-ए-फ़िराक़

आँख कब लगती है हीले से जो तुझ से लग गई

दास्तान-ए-वस्ल कब सुनता है बेदार-ए-फ़िराक़

दाम में सय्याद के क्यूँ कि न बुलबुल मर रहे

दामन-ए-हर-बर्ग-ए-गुल में था निहाँ ख़ार-ए-फ़िराक़

सौ बहार आए मगर जाता है कोई दाग़-ए-दिल

लाला-ओ-गुल का नहीं मुश्ताक़ ख़ूँ-बार-ए-फ़िराक़

अब 'क़लक़' ठोकर से तेरी जी चुका मरने के बा'द

आश्ना-ए-वस्ल कब हो नाज़-बरदार-ए-फ़िराक़

(669) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Ho Juda Ai Chaara-gar Hai Mujhko Aazar-e-firaq In Hindi By Famous Poet Ghulam Maula Qalaq. Ho Juda Ai Chaara-gar Hai Mujhko Aazar-e-firaq is written by Ghulam Maula Qalaq. Complete Poem Ho Juda Ai Chaara-gar Hai Mujhko Aazar-e-firaq in Hindi by Ghulam Maula Qalaq. Download free Ho Juda Ai Chaara-gar Hai Mujhko Aazar-e-firaq Poem for Youth in PDF. Ho Juda Ai Chaara-gar Hai Mujhko Aazar-e-firaq is a Poem on Inspiration for young students. Share Ho Juda Ai Chaara-gar Hai Mujhko Aazar-e-firaq with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.