जौहर-ए-आसमाँ से क्या न हुआ

जौहर-ए-आसमाँ से क्या न हुआ

दरख़ुर-ए-अर्ज़-ए-मुद्दआ न हुआ

सई-ए-जाँ लाएक़-ए-दविश न हुई

दर्द-ए-दिल क़ाबिल-ए-दवा न हुआ

ढेर है इक ग़ुबार-ए-ख़ातिर का

ख़ाक है जिस का दिल सफ़ा न हुआ

हैफ़ दस्त-ए-दुआ-ओ-दामन-ए-नाज़

ख़ैर गुज़री कि तू ख़ुदा न हुआ

वहदहू-ला-शरीक क्या मअ'नी

न हुआ तू ही आश्ना न हुआ

रश्क-ए-बाहम अज़ल से अव्वल है

एक की शक्ल दूसरा न हुआ

वास्ते दिल के है जिगर दरकार

दिल-रुबा भी तो दिल-रुबा न हुआ

साफ़ हाथों से तेरे उड़ जाता

ख़ूँ मिरा ताइर-ए-हिना न हुआ

ऐ फ़लक मिलते मिलते खो जाता

किसी मुफ़्लिस का आसरा न हुआ

याद दिलवाना क्यूँ नहीं मायूब

शुक्र कब शिकवा-ए-जफ़ा न हुआ

रहबरी और मुझ से वहशी की

रहनुमा अपना रहनुमा न हुआ

बे-नसीबी-ए-बादशाह न पूछ

इस गदाई पे भी गदा न हुआ

न निकलता कभी मिरे दिल से

मेरा ही तू भी मुद्दआ न हुआ

कौन बेहतर अदू से हो सच है

कुश्ता-ए-ज़िल्लत-ए-वफ़ा न हुआ

अहल-ए-क़िबला को है तलाश-ए-इमाम

ऐ 'क़लक़' तू ही पारसा न हुआ

(797) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Jauhar-e-asman Se Kya Na Hua In Hindi By Famous Poet Ghulam Maula Qalaq. Jauhar-e-asman Se Kya Na Hua is written by Ghulam Maula Qalaq. Complete Poem Jauhar-e-asman Se Kya Na Hua in Hindi by Ghulam Maula Qalaq. Download free Jauhar-e-asman Se Kya Na Hua Poem for Youth in PDF. Jauhar-e-asman Se Kya Na Hua is a Poem on Inspiration for young students. Share Jauhar-e-asman Se Kya Na Hua with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.