Coupletss of Azad Gulati

Coupletss of Azad Gulati
नामआज़ाद गुलाटी
अंग्रेज़ी नामAzad Gulati
जन्म की तारीख1935

ज़िंदगी ऐ ज़िंदगी!! आ दो घड़ी मिल कर रहें

ये मैं था या मिरे अंदर का ख़ौफ़ था जिस ने

यादों की महफ़िल में खो कर

वो वक़्त आएगा जब ख़ुद तुम्ही ये सोचोगी

वक़्त का ये मोड़ कैसा है कि तुझ से मिल के भी

उसे भी जाते हुए तुम ने मुझ से छीन लिया

तुम्हें भी मुझ में न शायद वो पहली बात मिले

शायद तुम भी अब न मुझे पहचान सको

समेट लो मुझे अपनी सदा के हल्क़ों में

समेट लाता हूँ मोती तुम्हारी यादों के

साल-ए-नौ आता है तो महफ़ूज़ कर लेता हूँ मैं

रौशनी फैली तो सब का रंग काला हो गया

फेंका था हम पे जो कभी उस को उठा के देख

मैं साथ ले के चलूँगा तुम्हें ऐ हम-सफ़रो

कुछ ऐसे फूल भी गुज़रे हैं मेरी नज़रों से

किसे मिलती नजात 'आज़ाद' हस्ती के मसाइल से

किस से पूछें रात-भर अपने भटकने का सबब

हर इक ने देखा मुझे अपनी अपनी नज़रों से

एक वो हैं कि जिन्हें अपनी ख़ुशी ले डूबी

देखने वाले मुझे मेरी नज़र से देख ले

दश्त-ए-ज़ुल्मात में हम-राह मिरे

अपनी सारी काविशों को राएगाँ मैं ने किया

आसमाँ एक सुलगता हुआ सहरा है जहाँ

आप जिस रह-गुज़र-ए-दिल से कभी गुज़रे थे

आज आईने में ख़ुद को देख कर याद आ गया

आज़ाद गुलाटी Couplets in Hindi - Read famous आज़ाद गुलाटी Shayari, Couplets, Nazams and SMS. Biggest collection of Love Poetry, Sad poetry, Sufi Poetry & Inspirational Poetry by famous Poet आज़ाद गुलाटी. Free Download Best Couplets, Sufi Poetry, Two Lines Sher, Sad Poetry, written by Sufi Poet आज़ाद गुलाटी. आज़ाद गुलाटी Ghazals and Inspirational Nazams for Students.