Coupletss of Faragh Rohvi

Coupletss of Faragh Rohvi
नामफ़राग़ रोहवी
अंग्रेज़ी नामFaragh Rohvi
जन्म की तारीख1956
जन्म स्थानKolkata

ज़रा सी बात पे क्या क्या न खो दिया मैं ने

यारो हुदूद-ए-ग़म से गुज़रने लगा हूँ मैं

उसी तरफ़ है ज़माना भी आज महव-ए-सफ़र

तुम्हारा चेहरा तुम्हें हू-ब-हू दिखाऊँगा

सुना है अम्न-परस्तों का वो इलाक़ा है

न जाने कैसा समुंदर है इश्क़ का जिस में

न चाँद ने किया रौशन मुझे न सूरज ने

मुझ में है यही ऐब कि औरों की तरह मैं

मिरी मैली हथेली पर तो बचपन से

किसी ने राह का पत्थर हमीं को ठहराया

खुली न मुझ पे भी दीवानगी मिरी बरसों

ख़ूब निभेगी हम दोनों में मेरे जैसा तू भी है

कौन आता है अयादत के लिए देखें 'फ़राग़'

हम से तहज़ीब का दामन नहीं छोड़ा जाता

हमारे तन पे कोई क़ीमती क़बा न सही

इक दिन वो मेरे ऐब गिनाने लगा 'फ़राग़'

दिमाग़ अहल-ए-मोहब्बत का साथ देता नहीं

फ़राग़ रोहवी Couplets in Hindi - Read famous फ़राग़ रोहवी Shayari, Couplets, Nazams and SMS. Biggest collection of Love Poetry, Sad poetry, Sufi Poetry & Inspirational Poetry by famous Poet फ़राग़ रोहवी. Free Download Best Couplets, Sufi Poetry, Two Lines Sher, Sad Poetry, written by Sufi Poet फ़राग़ रोहवी. फ़राग़ रोहवी Ghazals and Inspirational Nazams for Students.